भारतीय रेलवे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रेलवे में लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के कुल 1,27,644 पद हैं जिनमें से 18,766 पद (14.7 प्रतशित) एक मार्च 2024 को रिक्त थे। रेलवे बोर्ड ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत जवाब में यह जानकारी दी है। रेलवे बोर्ड ने बताया कि सहायक लोको पायलट के मुकाबले लोको पायलट के अधिक पद खाली हैं।
लोको पायलट- सहायक लोको पायलट के कई पद रिक्त
आरटीआई के तहत जारी आकंड़ों के मुताबिक, लोको पायलट के 70,093 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 14,429 (लगभग 20.5 प्रतिशत) रिक्त हैं, जबकि सहायक लोको पायलट के 57,551 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 4,337 (लगभग 7.5 प्रतिशत) रिक्त हैं। रेलवे बोर्ड ने मध्य प्रदेश के चंद्र शेखर गौड़ की अर्जी पर यह जानकारी दी। गौड़ ने बताया कि उन्होंने जोन-वार रिक्तियों की जानकारी मांगी थी, लेकिन बोर्ड ने कहा कि ऐसे आंकड़े केंद्रीयकृत नहीं हैं।
‘लोको पायलट पर काम का बढ़ रहा दवाब’
रेलवे के कई कर्मचारी संघों और लोको पायलट से जुड़े संघों ने कहा कि रिक्त पदों के चलते चालकों को अतिरिक्त घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है क्योंकि उन्हें रिक्त पदों की भरपाई भी करनी होती है। ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि इससे लोको पायलट पर काम का दबाव और तनाव बढ़ रहा है, जो सुरक्षित ट्रेन परिचालन के हित में नहीं है।