Bareilly Murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सीबीगंज के परसाखेड़ा में ढाई साल की बेटी को छत से फेंककर मार डालने का मामला हादसा ही बनकर रह जाता, अगर पड़ोसी बच्चे ने घटना को न देखा होता और बगल में सीसीटीवी कैमरे न लगा होता । दरअसल, महिला ने अपने पति मुर्शीद को सूचना दी थी कि बेटी अमन नूर छत से गिर गई है। पति ने हादसा मानकर शव दफना भी दिया था।
महिला बोली- परेशान करते थे जुड़वा बच्चे
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी ससुराल सीबीगंज के गांव वीरपुर कासिमपुर में है और मायका फतेहगंज पश्चिमी के गांव धंतिया में है। मुर्शीद से उसका निकाह वर्ष 2021 में हुआ था। मुर्शीद परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्टरी में वेल्डर है।
परसाखेड़ा में ही नाजिम के घर में परिवार के साथ रहते हैं। पांच साल का बेटा अरमान दादा के साथ गांव में रहता है। आरोपी महिला के मुताबिक दो जुड़वां बच्चे ढाई साल की बेटी अमन नूर और पुत्र अल्फराज उसे काफी परेशान करते थे। उस दिन बेटी ज्यादा परेशान कर रही थी तो गुस्से में उसे छत से नीचे फेंक दिया।
बेटी तोतली जुबान से बताती थी पत्नी की बात
मुर्शीद ने बताया कि उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात करती थी। बेटी तोतली जुबान से मुर्शीद को इस बारे में बताती थी। मुर्शीद ने आशंका जताई कि शायद बेटी ने कुछ आपत्तिजनक देख लिया होगा, जिसकी वजह से उसे मार दिया गया।