Mesh Sankranti 2024: मेष संक्रांति को हिंदू नववर्ष की पहली संक्रांति माना जाता है.इस दिन सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करते हैं. सौर मास (सोलर कैलेंडर) को मानने वाले लोग इसी दिन को नववर्ष की शुरुआत के रूप में मनाते हैं.
मेष संक्रांति पर खरमास की समाप्ति होती है और समस्त मांगलिक कार्य का आगाज हो जाता है. मान्यता है कि मेष संक्रांति पर सूर्य की पूजा करने वालों को करियर में ऊंचा पद, पैसा और तरक्की प्राप्त होती है. जानें इस साल 2024 में मेष संक्रांति की डेट, स्नान-दान मुहूर्त.
मेष संक्रांति 2024 डेट (Mesh Sankranti 2024 Date)
मेष संक्रांति 13 अप्रैल 2024 को है. इस दिन सूर्य का मेष राशि में गोचर होगा. इसी दिन सिख धर्म के लोग बैसाखी मनाते हैं. धर्म ग्रंथों में संक्रांति को पर्व कहा जाता है. संक्रांति पर गंगा स्नान करने से पिछले जन्मों के पापों से मुक्ति मिल जाती है.
चैत्र नवरात्रि पर ABP Live की विशेष पेशकश यहां देखें-
मेष संक्रांति 2024 मुहूर्त (Mesh Sankranti 2024 Muhurat)
पंचांग के अनुसार मेष संक्रांति पर 13 अप्रैल को पुण्य काल दोपहर 12.22 मिनट पर शुरू होगा और शाम 06.46 पर समाप्त. वहीं महा पुण्य काल शाम 04.38 मिनट से शाम 06.46 मिनट तक रहेगा. इस मौके पर भगवान सूर्य की विशेष पूजा करनी चाहिए. इस दिन किए गए शुभ काम का कई गुना पुण्य मिलता है. जिसका कभी क्षय नहीं होता.
- मेष संक्रांति का क्षण – रात 09.15 (इस समय सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेंगे)
मेष संक्रांति पर शुभ कामों की शुरुआत (Kharmas end on Mesh Sankranti)
सूर्य के मीन राशि में होने से पिछले एक माह से लगे खरमास मेष संक्रांति पर समाप्त हो जाते हैं. मीन संक्रांति से खरमास के कारण मांगलिक कामों पर लगी रोक हट जाती है और शुभ कामों की शुरुआत हो जाती है. इस बार 13 अप्रैल से खरमास खत्म होंगे और शादियों का दौर शुरू हो जाएगा. गृह प्रवेश, मुंडन, जनेऊ संस्कार, सगाई आदि मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.