नई दिल्ली. पूरब कोहली,पलोमी घोष, समीरा आनंद, पलाश कांबले, मिखाइल गांधी, आर्यांश मालवीय, समीर कोचर और कंवलजीत सिंह जैसे सितारों से भरी ‘टाइपराइट’ साल 2019 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी. इस वेब सीरीज को सुजॉय घोष ने निर्देशित किया था. इसकी कहानी एक हॉन्टेड विला के ईर्द गिर्द घूमती है. धीरे-धीरे सीरीज की स्टोरी एक टाइपराइटर से जुड़ती है. ये हॉरर जॉनर की एक बेहतरीन वेब सीरीज है.
इस सीरीज को अगर आपने देखा होगा तो आपको लगेगा यह फिल्म एक ‘टाइपराइट मशीन’ के आसपास लगती है. सीरीज तब तक डरावनी नहीं लगती जब तक टाइप कर रही लड़की का हाथ जख्मी नहीं होता और उसका खून टाइपराइट मशीन पर नहीं लगता. जैसे ही लड़की टाइप करती है ठीक उसी समय उसके हाथ में एक नुकीली पिन लग जाती है और उसका हाथ से खुन निकलने लगता है. उसके एक बूंद खून से घर में अजीबोगरीब घटनाएं होने लगती हैं.
धीरे-धीरे जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती हैं ये और भी रहस्यमयी बन जाती है. आगे अपनी सेटिंग, लाइटिंग, कैमरा और पटकथा की मजबूती के चलते टाइपराइटर के पांचों एपीसोड बिंज वाचिंग के लिए मजबूर कर देती है. अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है तो आने वाले वीकएंड पर बिंज वाच के लिए ये बिल्कुल सही सीरीज है. इतना ही नहीं नेटफ्लिक्स की टाइपराइटर एक अच्छी, पुराने जमाने की भूत की कहानी है.
यह आपको 90 के दशक के सुखद बचपन दिनों में ले जाने का वादा करती हैं. जब गर्मियों की छुट्टियों का मतलब दोस्तों के साथ लंबी दोपहरें घूमना होता था. वहीं ये ओटीटी की दुनिया की सबसे साफ-सुथरी वेब सीरीज में से एक जिसमें अश्लीलता नहीं है.
.
Tags: Netflix, Netflix india, Web Series
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 11:05 IST