मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने वाले ठग को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी, अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी कैप ‘ऑफ गुड फिल्म्स’ की फिल्मों में काम दिलाने के नााम पर लोगों से पैसे ऐंठने के प्रयास में था.
इसी क्रम में आरोपियों ने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को भी अपने जाल में फंसाने की कोशिश की थी. लेकिन इंन्फ्लुएंसर ने मामले की शिकायत पुलिस में कर दी. मुंबई पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार जाल बिछाया और रंगे हाथों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम प्रिंस कुमार बताया जा रहा है.
एक्टिंग का काम दिलाने के बदले मांगे थे पैसे
आजतक कमें छपी रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पूजा अनंदानी को प्रिंस कुमार ने अक्षय कुमार के प्रोडक्शन केप ऑफ गुड फिल्म्स की फिल्मों में एक्टिंग का काम दिलाने का वादा किया था. इसके एवज में मोटी रकम की मांग की थी. आरोपी ने पूजा से कहा था कि निर्भया कांड पर फिल्म बन रही है. इस फिल्म के लिए पूजा का चुनाव किया गया है. पूजा इस जानकारी के बाद काफी खुश हुईं. पूजा ने आरोपी के साथ 3 बार मुलाकात भी की. इस दौरान पूजा को आरोपी के द्वारा मांगे गए रुपयों को लेकर शक हो गया.
तस्वीरें लेने का भी कर दिया था वादा
आरोपी प्रिंस ने पूजा की तस्वीरें लेने का भी वादा कर दिया. लेकिन पूजा को शक हुआ तो मामले की शिकायत मुंबई पुलिस से कर डाली. मुंबई पुलिस ने भी इस मामले को लेकर तत्काल एक्शन लिया और आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा डाला. पूजा और आरोपी प्रिंस की अगली मुलाकात JW Marriott में तय की गई थी. यहां पुलिस ने पहले से ही जाल बिछाया और रंगे हाथों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने लोगों से इस तरह के स्कैम से अपने बचाव की सलाह भी दी है. साथ ही शक होने पर तुरंत पुलिस को भी जानकारी देने की बात कही है.
.
Tags: Akshay kumar
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 16:15 IST