पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी में पैन और आधार का डाटा चोरी कर फर्जी जीएसटी खोल कर भोले भाले लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले दो शातिर साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए। एसपी ने कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी। बताया कि पकडे़ गए आरोपियों के कब्जे से 15 आधार, 9 पेन कार्ड, 17 फर्जी सिम कार्ड आदि बरामद हुए हैं।
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि शहर के परशुराम कालोनी निवासी विक्रम भूषण मिश्रा पेशे से अध्यापक हैं। उन्होने एक शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि उनके पास इनकम टैक्स विभाग से लगातार फोन और मैसेज आ रहे थे कि आपने फर्म खोल कर करोड़ों रुपये का लेन देन किया है। इस लेन देन से संबंधित टैक्स भी नहीं भरा है। जानकारी करने पर पता चला कि किसी ने उनके नाम की फर्जी फर्म खोल कर करोड़ों रुपये का लेनदेन किया है। शिकायत पर एसपी ने फर्जी जीएसटी फर्म खोलकर टैक्स चोरी करने वालों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
साइबर थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को गुरफान और मोहम्मद जुनैद निवासी घंटे वाली गली फिरोज नगर मेरठ को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि पकडे़ गए शातिरों के कब्जे से पुलिस को 15 फर्जी आधार कार्ड, 9 फर्जी पेन कार्ड, 17 फर्जी सिम कार्ड, दो मोबाइल व कुछ नकदी बरामद हुई। जब पूछताछ की गई तो बताया कि वह लोग वह लोग आम नागरिकों के पैन और आधार का डाटा चोरी कर के फर्जी जीएसटी फर्म खोलते हैं। उसमें फर्जी बिल लगाकर जीएसटी की चोरी कर ठगी करते हैं। पकडे़ गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी किए जाने की भी जानकारी दी।