12:18 PM, 25-Nov-2024
IPL Auction Live: वेंकटेश ने चौंकाया
पंत और श्रेयस के अलावा पहले दिन वेंकटेश अय्यर पर भी बड़ी बोली लगी जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और केएल राहुल पर भी बड़ी बोली लगी। अर्शदीप और चहल को जहां 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा। वहीं, राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया।
12:10 PM, 25-Nov-2024
IPL Auction Live: पहले दिन खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बरसात
आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी के पहले दिन रविवार को उम्मीद के अनुरूप भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई और ऋषभ पंत तथा श्रेयस अय्यर रिकॉर्ड दाम पर बिके। पहले श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस उस वक्त तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। हालांकि, कुछ देर बाद ही ऋषभ पंत नीलामी में उतरे और उन्हें लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पंत इस तरह आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा दाम पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए।
12:05 PM, 25-Nov-2024
IPL Auction Live: 132 शेष स्थानों के लिए आज बोली लगाएंगी टीमें, दूसरे दिन भी कई खिलाड़ियों पर होगी नजर
IPL Mega Auction 2025 Day 2, IPL 2025 Bidding News Live: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आईपीएल 2025 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की मेगा नीलामी का आज दूसरा दिन है। पहले दिन पंत, श्रेयस और वेंकटेश पर रिकॉर्ड बोली लगी, वहीं वॉर्नर और पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को खरीददार नहीं मिले। सोमवार को सभी 10 टीमें 132 शेष स्थानों के लिए बोली लगाएंगी।