रामपुर में तैनात पुलिस
– फोटो : रामपुर पुलिस
विस्तार
रामपुर नगर पालिका के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने साथी युवती की अश्लील वीडियो बनाकर निकाह का दबाव बनाया। मना करने पर आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए छेड़खानी की। साथ ही पांच लाख रुपये मांगे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पालिका कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने बताया कि वह नगर पालिका में संविदा कर्मचारी है। नगर पालिका में ही कार्यरत मोहल्ला इमली झूली वाली निवासी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मोहम्मद शुएब से स्टाफ के नाते उसकी जान पहचान हो गई। आरोपी ने युवती से अपनी पत्नी और बच्चों को भी मिलवाया था।
वह उसके घर भी आता-जाता था। युवती की मां को आरोपी कर्मचारी दिल्ली तक दवा दिलवाने ले गया। पीड़िता का आरोप है कि एक दिन शुएब ने उसके घर से टीवी का सेट टॉप बॉक्स ले गया था। बाद में वह सेट टॉप बॉक्स वापस लाया और उसमें एक कैमरा लगा दिया।
इसी उसने युवती की अश्लील वीडियो बना ली। विरोध करने पर सभी को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और पांच लाख रुपये की मांग की। युवती ने इस मामले में डीआईजी मुरादाबाद से शिकायत की। सिविल लाइंस थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।