बंद किए गए मैनहोल
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के मुख्य मार्गों पर खुले मैनहोल को ढक्कन से बंद कर दिया गया है। यह मैनहोल अप्रिय घटना को दावत रहे थे।
महानगर के रामघाट रोड, स्टेशन रोड, सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड, जनकपुरी में मैनहोल खुले हैं, जो अक्सर दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। इस संबंध में 9 अप्रैल को अमर उजाला में खबर प्रकाशित हुई थी। खबर छपने के बाद नगर निगम का हरकत में आया। नगर आयुक्त अमित आसेरी ने खुले मैनहोल को बंद करवाने के लिए महाप्रबंधक जल को निर्देश दिए। महाप्रबंधक जल की अगुवाई में टीम ने पहुंचकर निर्धारित जगहों पर खुले मैनहोल को बंद करवाने का काम शुरू किया। नगर आयुक्त ने नगरीय क्षेत्र में सभी मैनहोल का निरीक्षण कर व्यवस्था को ठीक किया जाए।