भारतीय राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली उषा जाधव इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में खूब दमक रही हैं। उनकी नई फिल्म ‘द जंप’ का हाल ही में स्पेन में प्रीमियर हुआ और इस फिल्म के निर्देशक बेनितो जैंब्रानो स्पेन के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक हैं। ‘अमर उजाला’ से एक खास बातचीत में उषा ने न सिर्फ अपनी इस फिल्म के बारे में चर्चा की, बल्कि ये भी बताया कि कैसे भारतीय कलाकारों की चमक अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में बढ़ाने का ये बिल्कुल सही समय है।
भारतीय दर्शकों में अंग्रेजी के बाद जिस विदेशी भाषा की फिल्में व सीरीज सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, उनमें कोरियाई और स्पैनिश सबसे आगे है। स्पेन की फिल्मों व सीरीज की तो युवाओं में सबसे ज्यादा मांग रहती है। इधर, भारतीय सिनेमा में अपने अभिनय की छाप राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से लेकर भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल तक छोड़ चुकीं अभिनेत्री उषा जाधव की नई फिल्म ‘द जंप’ के प्रीमियर की तस्वीरें देख मुंबई के फिल्म निर्देशक और निर्माता उन्हें बधाई देने के लिए लगातार फोन कर रहे हैं।
रेड कारपेट पर बेहद मोहक और मादक दिख रहीं उषा जाधव बताती हैं, ‘बेनिटो जैम्ब्रानों की इस फिल्म में मैं आसमां का किरदार निभा रही हूं। ये किरदार एक प्रवासी युवती का है जो स्पेन में काम करती है।’ उषा जाधव ने अपने करियर में लगातार ऐसी भूमिकाएं स्वीकार की हैं जिनमें उनके अभिनय के अलग अलग रंग सजते रहे हैं। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाली उनकी फिल्म ‘धग’ से लेकर भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिलाने वाली फिल्म ‘माई घाट’ तक उषा ने अपनी दमक दुनिया भर को दिखाई है।
Baby John: वरुण धवन की एक्शन थ्रिलर ‘बेबी जॉन’ की रिलीज डेट टली, जानें अब कब रिलीज होगी फिल्म?
शरणार्थी समस्या पर बनी फिल्म ‘द जंप’ एक बहुत ही मार्मिक फिल्म है। यूरोप में एशियाई और अफ्रीकी देशों से आने वाले लोग जिस तरह की दिक्कतों से गुजरते हैं, उन पर ये फिल्म बहुत ही संवेदनशील तरीके से रोशनी डालती है। भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा के बीच उनके अपने कार्य संतुलन को वह कैसे संभालती हैं? इस बारे में पूछे जाने पर उषा कहती हैं, ‘मैं बहुत ही सावधानी से दोनों कार्यों में संतुलन बनाकर चल रही हूं। मैं शुरू से विश्व सिनेमा के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहती थी और इसके लिए मेरी कोशिशें जारी ही रहीं। मेरा मानना है कि कुछ जानने के लिए हमें ही पहला कदम बढ़ाना होता है।’
Mr and Mrs Mahi: आगे खिसकी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की रिलीज डेट, अब इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म