Ajay Devgn Worst Film: अजय देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री के दमदार सितारों में से एक हैं. किसी भी जॉनर की फिल्म हो, वह अपनी अदाकारी के दम पर किरदार में जान फूंक देते हैं. हालांकि, उन्होंने अपने करियर में सिर्फ हिट ही नहीं, बल्कि फ्लॉप फिल्में भी दी हैं, उनमें से एक ऐसी मूवी है, जिसे आईएमडीबी पर कम 1.4 रेटिंग मिली थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ डिजास्टर ही नहीं हुई बल्कि मेकर्स पर लाखों रुपये का जुर्माना लगा था.
01
अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म ‘मैदान’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस ने मूवी की जमकर तारीफ की है. पिछले दो दशकों में अजय देवगन ने एक से एक कमाल की फिल्में की हैं, लेकिन एक बार उनके हाथ एक मूवी लगी थी, जो उनके करियर के लिए कलंक साबित हुई. उस मूवी का नाम है ‘राम गोपाल वर्मा की आग’. (फोटो साभार: IMDb)
02
‘राम गोपाल वर्मा की आग’ साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दरअसल, यह फिल्म 1975 की कल्ट क्लासिक मूवी ‘शोले’ की रीमेक थी, जिसमें धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. अजय देवगन ने ‘राम गोपाल वर्मा की आग’ में धर्मेंद्र का रोल किया था. अमिताब बच्चन ने गब्बर सिंह का किरदार निभाया था. वहीं प्रशांत राज को अमिताभ बच्चन का रोल मिला था. (फोटो साभार: IMDb)
03
इसके अलावा सुष्मिता सेन और मोहनलाल भी फिल्म का हिस्सा थे. किरदार बिल्कुल एक जैसे थे लेकिन बाद में उनके नाम बदल दिए गए थे. ‘राम गोपाल वर्मा की आग’ अजय देवगन के करियर की सबसे कम आईएमडीबी रेटिंग पाने वाली मूवी साबित हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)
04
आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘राम गोपाल वर्मा की आग’ को आईएमडीबी पर 10 में से सिर्फ 1.4 रेटिंग मिली थी. इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. मूवी को बनाने में लगभग 21 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन ये मूवी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)
05
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ‘राम गोपाल वर्मा की आग’ ने देशभर में 10 करोड़ का ग्रोस कलेक्शन किया था. वहीं, वर्ल्डवाइड टोटल कमाई सिर्फ 12 करोड़ हुई थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘राम गोपाल वर्मा की आग’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी लगात भी नहीं वसूल पाई थी. (फोटो साभार: IMDb)
06
डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘शोले’ के मेकर्स ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. उनका कहना था कि राम गोपाल वर्मा ने उनकी सहमति लिए बिना ही रीमेक बना रहे हैं. इसके बाद कोर्ट ने ‘शोले’ के मेकर्स के पक्ष में फैसला सुनाया था. (फोटो साभार: IMDb)
07
कोर्ट ने राम गोपाल वर्मा पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा फिल्म में ‘शोले’ टाइटल के साथ-साथ गब्बर सिंह, जय-वीरू, बसंती और अन्य किरदारों के नामों का उपयोग करने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद ही राम गोपाल वर्मा ने फिल्म का नाम ‘RGV की शोले’ से नाम बदलकर ‘राम गोपाल वर्मा की आग’ टाइटल रखा था. वहीं, फिल्म के किरदारों के नामों में भी बदलाव किए गए थे. (फोटो साभार: IMDb)
अगली गैलरी