विकास वर्मा (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हमीरपुर जिले में युवक का शव राठ-हमीरपुर राज्य मार्ग पर सड़क किनारे एक खेत की पटरी पर पड़ा मिला है। परिजन गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या कर शव को सड़क किनारे खेत में फेंके जाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया दुर्घटना मान रही है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के कलौलीतीर गांव निवासी विकास वर्मा (25) पुत्र लल्लू प्रसाद वर्मा का शव राठ हमीरपुर राज्य मार्ग पर सड़क किनारे रविवार सुबह पड़ा मिला। खेत गए पड़ोसी ने उसे पहचान कर परिजनों को सूचना दी। मझले भाई रामजी ने पुलिस को बताया कि वह तीन भाई हैं। बड़ा भाई महेश्वरीदीन जयपुर मजदूरी करता है। वह दिल्ली में मजदूरी करता है। गांव में अविवाहित छोटा भाई विकास व मां पार्वती व पिता रहते हैं। विकास गांव में मेहनत मजदूरी करके माता पिता व अपना गुजारा करता था। वह मंगलवार को गांव आया था। बताया कि विकास शनिवार शाम करीब सात बजे गांव निवासी गुलशन वर्मा के साथ उसके चाचा के खेत में दोनों गए थे। सुबह उसका शव हाईवे किनारे खेत की पटरी पर पड़ा मिला है। कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का मामला प्रतीत होता है। पूछताछ के लिए उसके साथी गुलशन को हिरासत में लिया गया है। कहा कि मृतक शराब का भी आदी था।