सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : istock
विस्तार
बीमा पॉलिसी नवीनीकरण या अच्छी पॉलिसी में निवेश के नाम पर साइबर ठगी के मामले बढ़े हैं। चार माह के भीतर बरेली जिले के तीन लोगों से शातिरों ने एक करोड़ रुपये की ठगी कर ली। रिपोर्ट दर्ज कर साइबर थाना पुलिस ने आगरा निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया तो पता लगा कि वह सिर्फ मोहरा ही है। फिलहाल, सरगना अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।
एकमुश्त प्रीमियम जमा कराने के नाम पर ठगी
नॉर्थ सिटी एक्सटेंशन निवासी शख्स ने 18 मार्च को साइबर थाने में रिपोर्ट कराई थी कि एक नामी बीमा कंपनी में उनकी पॉलिसी चल रही है। पॉलिसी का प्रीमियम पांच साल तक जमा होना था, जो वह कर चुके थे।
उनके पास उसी बीमा कंपनी का कर्मचारी बताकर कॉल आने लगी कि आपकी मेच्योरिटी की धनराशि शेयर मार्केट में लगाने के लिए सहमति चाहिए। कॉल को वह नजरअंदाज करते रहे तो कथित सीनियर ने बताया कि अगर आप 25 साल के प्रीमियम के तौर पर एकमुश्त दस लाख रुपये जमा कर देंगे तो तत्काल आपको 36 लाख रुपये मिलेंगे।
वह इन लोगों की बातों में आकर 10 लाख रुपये दे बैठे। साथ ही अन्य मदों में करीब 14 लाख रुपये फंसा बैठे। जब आरोपियों की कॉल आनी बंद हो गई तो पता लगा कि उनके साथ ठगी हो चुकी है।