मुंबईः 1972 में एक फिल्म रिलीज हुई थी ‘जवानी दिवानी’. फिल्म में जया भादुड़ी (जया बच्चन) और कपूर खानदान के बेटे रणधीर कपूर लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी. फिल्म के कलाकारों ने तो दर्शकों का दिल जीता ही, इसकी कहानी और डायलॉग भी खूब पसंद किए गए. फिल्म में जया भादुड़ी और रणधीर कपूर की जोड़ी ने खूब बवाल मचाया. 1972 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नोट छापने की मशीन बन गई. लेकिन, क्या आप जानते हैं इस फिल्म के डायलॉग किसने लिखे थे. इस फिल्म के डायलॉग लिखे थे बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता कादर खान ने.
कादर खान को आमतौर पर एक बेहतरीन कलाकार के तौर पर पहचाने जाते रहे हैं. उन्होंने बड़े पर्दे पर विलेन से लेकर कॉमेडियन तक का किरदार निभाया और हर रोल से दर्शकों का दिल जीता. जब वह कॉमेडियन बनकर पर्दे पर आए तो दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जब वह विलेन बनकर बड़े पर्दे पर नजर आए अच्छे-अच्छों की सिट्टी-पिट्टी गोल कर दी. उनकी एक्टिंग के कद्रदान तो बहुत हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि वह एक शानदार डायलॉग लेखक भी थे.
कादर खान डायलॉग लिखने में एक्सपर्ट थे. उन्होंने अपने करियर में तीन सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया और इनमें से करीब 200 फिल्मों के लिए डायलॉग लिखे. इन्हीं में से एक फिल्म थी रणधीर कपूर और जया भादुड़ी की ‘जवानी दिवानी’. खास बात तो ये है कि फिल्म के लिए डायलॉग लिखने के लिए कादर खान ने कोई 1-2 साल या 1-2 महीने नहीं, बल्कि सिर्फ चार घंटे का समय लिया था. इन बेहतरीन डायलॉग्स के दम पर ही फिल्म सुपर-डुपर हिट थी.
जया बच्चन-रणधीर कपूर स्टारर जवानी दिवानी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. (फिल्म पोस्टर)
कादर खान ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि जवानी दिवानी के डायरेक्टर नरेंद्र बेदी उनके पास आए थे और फिल्म के लिए डायलॉग लिखने को कहा. मगर वह इसके लिए तैयार नहीं थे. लेकिन, नरेंद्र बेदी के कहने पर वह उनके ऑफिस पहुंच गए और फिर फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर मरीन ड्राइव चले गए. यहां उन्होंने बैठे-बैठे फिल्म के डायलॉग लिखे और 3-4 घंटे में ही फिर वापस नरेंद्र बेदी के पास पहुंचे.
कादर खान ने लिखे थे ‘जवानी दिवानी’ के डायलॉग.
पहले तो कादर खान देखकर नरेंद्र बेदी हैरान रह गए. उन्हें लगा कि शायद कादर ने डायलॉग लिखे ही नहीं. लेकिन, जैसे ही कादर खान ने उनकी तरफ कागज बढ़ाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने फिल्म के डायलॉग पढ़े और कादर खान को गले से लगा लिया. कादर खान ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि ये उनकी जिंदगी के सबसे यादगार लम्हों में से है, जिसे वो कभी नहीं भुला पाए. कादर खान के लिखे रोमांटिक डायलॉग्स के दम पर फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की थी.
.
Tags: Bollywood, Jaya bachchan, Kader Khan, Randhir kapoor
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 14:16 IST