प्रो. एसपी सिंह बघेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री और सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल की संपत्ति में पांच साल में 2.64 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। सोमवार को नामांकन दाखिल करते समय प्रो. बघेल ने जो शपथपत्र दिया है, उसके मुताबिक उनके और उनकी पत्नी के पास 10.06 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है, जबकि बीते चुनाव में उनके पास 7.42 करोड़ रुपये की संपत्तियां थीं। सोमवार को आगरा लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल ने संपत्ति का ब्योरा दिया है। प्रो. बघेल से ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी के पास हो गई है, जबकि 10 साल पहले दोनों के ही पास बराबर संपत्तियां थीं। 2014 में उनकी पत्नी मधु बघेल के पास 1.27 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति थी, जबकि एक लाख रुपये नकद थे, वहीं अब पांच साल बाद बघेल के पास 1.20 लाख रुपये और पत्नी के पास 1.80 लाख रुपये की नकदी हो गई।