07:33 PM, 16-Apr-2024
आप नेता संजय सिंह ने किया विपक्षी गठबंधन की जीत का दावा
आप नेता संजय सिंह बोले- विपक्षी गठबंधन एकतरफा अंदाज में चुनाव में जीत दर्ज करेगा।
#WATCH नागपुर (महाराष्ट्र): AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन एक तरफा चुनाव जीतेगा।” pic.twitter.com/S0b6PQgzcF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
07:00 PM, 16-Apr-2024
कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की नई सूची
कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में 3 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। दीपिका पांडे सिंह गोड्डा से चुनाव लड़ेंगी कृष्णा नंद त्रिपाठी चतरा से चुनाव लड़ेंगी अनुपमा सिंह धनबाद से चुनाव लड़ेंगी।
कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में 3 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की।
दीपिका पांडे सिंह गोड्डा से चुनाव लड़ेंगी
कृष्णा नंद त्रिपाठी चतरा से चुनाव लड़ेंगी
अनुपमा सिंह धनबाद से चुनाव लड़ेंगी pic.twitter.com/95oH6tM1Ha
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
06:36 PM, 16-Apr-2024
रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव आयोग की कार्रवाई
भाजपा सांसद हेमामालिनी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को 48 घंटे प्रचार करने से रोक दिया है। इस दौरान सुरजेवाला प्रचार करते नहीं दिखेंगे, न ही कोई रैली या जनसंपर्क करेंगे।
ECI bars Congress leader Randeep Surjewala from holding any rallies, public appearances, or interviews for 48 hours from 6:00 pm on 16th April, in connection with his comment against BJP candidate from Mathura Lok Sabha constituency, Hema Malini. pic.twitter.com/NArFtcxCF1
— ANI (@ANI) April 16, 2024
06:29 PM, 16-Apr-2024
सहारनपुर में योगी आदित्यनाथ का रोड शो
सहारनपुर में योगी आदित्यनाथ का रोड शो, जमकर उमड़ी भीड़।
#WATCH सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/SeiNnn8Zpl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
06:08 PM, 16-Apr-2024
बंगाल पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के वाहन की ली तलाशी
पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक के काफिले की तलाशी ली। निशिथ प्रमाणिक कूच बिहार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। कूच बिहार के दिनहाता नाका चेकिंग पर भाजपा उम्मीदवार की कार की तलाशी ली गई। हाल ही में आयकर विभाग ने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली थी। पुलिस ने बताया कि यह एक रुटीन चेकिंग थी और तलाशी में कुछ नहीं मिला।
05:40 PM, 16-Apr-2024
पीएम बोले- टीएमसी में तोलाबाज और गुंडों का राज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘TMC के बंगाल में किस चीज की परमिशन मिलेगी, किसकी परमिशन नहीं मिलेगी, ये कानून तय नहीं करता। ये TMC के तोलाबाज और गुंडे तय करते हैं। बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा की अनुमति नहीं मिलती। उसके लिए श्रद्धालुओं को कोर्ट जाना पड़ता है। लेकिन रामनवमी और दुर्गा पूजा की शोभा यात्राओं पर पत्थर फेंकने वालों को TMC सरकार ने पूरी परमिशन दे रखी है।’
05:02 PM, 16-Apr-2024
‘भगवान राम के मंदिर का निमंत्रण ठुकराने वाले दल को जनता जवाब देगी’
केंद्रीय मंत्री और गुना निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘जिस पार्टी ने अपने सिद्धांत से हटकर भगवान राम के मंदिर का निमंत्रण ठुकराया हो, उस दल को जनता आने वाले 4 जून को (जब चुनाव के नतीजे आएंगे) ठुकराकर उसे जवाब देगी।’
#WATCH शिवपुरी, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और गुना निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “…जिस पार्टी ने अपने सिद्धांत से हटकर भगवान राम के मंदिर का निमंत्रण ठुकराया हो, उस दल को जनता आने वाले 4 जून को (जब चुनाव के नतीजे आएंगे) ठुकराकर उसे जवाब… pic.twitter.com/fM0OMKWAQk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
04:29 PM, 16-Apr-2024
‘टीएमसी जल्द घुटनों पर आएगी’
बंगाल की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि ‘TMC को लगता है कि दलित, आदिवासी, गरीब अपनी मर्जी से चलने के लिए आजाद नहीं हैं, लेकिन ये चुनाव इन्हें बताएगा कि बाबा साहेब अंबेडकर के लोकतंत्र में दलित, वंचित, आदिवासी, TMC के गुलाम नहीं हैं। आदिवासी महिलाओं को घुटनों पर बैठाने वाली TMC, जल्द ही घुटनों पर आ जाएगी।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ‘बंगाल के विचार आज बीजेपी के विजन का हिस्सा है। अपने इसी विजन के साथ बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया है। बीजेपी का ये संकल्प पत्र मोदी का गारंटी कार्ड है। रायगंज का उत्साह ये बता रहा है कि बंगाल में ये नया साल नई आशा लेकर आया है…आज हर कोई यही कह रहा है कि 4 जून 400 पार….फिर एक बार मोदी सरकार।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारा सपना है कि पूर्वी भारत में भी बुलेट ट्रेन दोड़नी चाहिए।’
TMC को लगता है कि दलित, आदिवासी, गरीब अपनी मर्जी से चलने के लिए आजाद नहीं हैं।
लेकिन ये चुनाव इन्हें बताएगा कि बाबा साहेब अंबेडकर के लोकतंत्र में दलित, वंचित, आदिवासी, TMC के गुलाम नहीं हैं।
आदिवासी महिलाओं को घुटनों पर बैठाने वाली TMC, जल्द ही घुटनों पर आ जाएगी।
– पीएम श्री… pic.twitter.com/1alrr3JvwN
— BJP (@BJP4India) April 16, 2024
04:26 PM, 16-Apr-2024
आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
आम आदमी पार्टी ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की सूची। 40 नामों में सीएम अरविंद केजरीवाल, सुनिता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा आदि का नाम शामिल है।
#LokSabhaElections2024 | AAP releases a list of 40 star campaigners for Gujarat.
CM Arvind Kejriwal, his wife Sunita Kejriwal, Punjab CM Bhagwant Mann, Manish Sisodia, Satyendar Jain, Raghav Chadha, Isudan Gadhvi and others in the list. pic.twitter.com/DqWZiozzwW
— ANI (@ANI) April 16, 2024
04:23 PM, 16-Apr-2024
जमात-ए-इस्लामी हिंद के समर्थन वाली पार्टी ने केरल में दिया यूडीएफ को समर्थन
केरल की वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन यूडीएफ को समर्थन देने का एलान किया है। वेलफेयर पार्टी, जमात ए इस्लामी हिंद की राजनीतिक शाखा मानी जाती है। वेलफेयर पार्टी ने कहा कि कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलेंगी, जो संघ परिवार को सत्ता से बेदखल करने में अहम है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रजाक पालेरी ने कहा कि ‘वेलफेयर पार्टी की कार्यसमिति ने तय किया है 2019 के आम चुनाव की तरह उनकी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ का समर्थन करेगी, जो कि INDIA गठबंधन की अहम पार्टी है।’