बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना परियोजना के संस्कार भवन में समिति द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में परियोजना के कार्मिक प्रबंधक एवं अनुयायी से भवन भरा रहा। बाबा साहेब पर आधारित बच्चों द्वारा गीत एवं डांस का सुन्दर प्रस्तुति किया गया।
बता दें कि सोमवार को रात लगभग 8-30 बजे बीना के संस्कार भवन मे बोधिसत्वा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती बीना एवं कृष्णशीला समिति द्वारा धूम धाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्णशीला के प्रबंधक सुमन सौरभ एवं सभाध्यक्ष सोमारु प्रसाद कैसाक रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र अजाद ने किया। एसओपी बीना पी के श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती में हम खूब याद करते है परन्तु इसके बाद साल भर हम क्या खोया और क्या पाए कभी हम इस पर विचार नहीं करते है। एससी एसटी के ज्वाइन्ट सेकेरट्री अनिल कुमार गौतम ने कहा कि हम बाबा साहब के योगदान का लाभ ले रहे है परन्तु उस व्यवस्था को बनाय रखना आज हमारे लिया सबसे बड़ा चुनौती है। सीएमएस अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ यादव ने कहा बाबा साहब देश के 85 प्रतिशत लोगों को प्रतिनिधित्व किया और इनके सपनो का भारत आज के भारत से अलग होता।
मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा साहब ने महात्मा बुद्ध के बिचारो का अनुसरण करने के बाद सता का त्याग कर विश्व का कल्याण करने के लिया बीणा उठाया, टुकड़ो मे बटते समाज को बचया और उनके उथान के लिए अपने सारा जीवन लगा दिया। हम अपने को अवलोकन करें और अपने कर्माे को सुधारे, एरिया शिस्टा अध्यक्ष सोमारु प्रसाद कौसल ने कार्यक्रम मे आये सभी का अभिवादन किया कहा कि महिला भीम आर्मी का गठन कर महिलाओ को आगे लाने की बत कही और हम अपने बेटा बेटी को बाबा साहब के बिचारो से जोड़ने की बत कही। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि अम्बेडकर समिति अध्यक्ष सुभाष चंद्र, देवपाल साई खड़िया, प्रमोद कुमार, राम नरेश पासवान, ओम प्रकाश, रोहित गौतम, राजेश कुमार मटुकवार, जनरल मैनेजर सेकरेट्री गोयल, सुरेंद्र बैठा, रविंद्र सिंह आदि हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।