हादसे के बाद गमगीन परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव लधनपुर में बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे सड़क में बने गड्ढे में पहिया आने से बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे पीछे बैठी गवां के मोहल्ला हरिजन बस्ती निवासी नीरू (48) बाइक से उछलकर नीचे गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गवां के मोहल्ला हरिजन बस्ती निवासी विष्णु ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह अपनी मां नीरू को दवाई दिलाने के लिए बाइक से संभल जा रहा था। संभल-गवां मार्ग पर गांव लधनपुर के पास सड़क में बने गड्ढे में उसकी बाइक का पहिया आ गया।
जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक पर पीछे बैठी उसकी मां नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर एकत्र राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल मां को उपचार के लिए संभल के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। महिला अपने पीछे तीन बेटों को छोड़ गई हैं। वहीं ग्रामीणाें ने बताया कि सड़क पर कई जगह बड़े और गहरे गड्ढे हैं। कई किलोमीटर के दायरे में फैले इन गड्ढों से ही हादसे हो रहे हैं। इसी के चलते महिला की हादसे में जान चली गई।
नीलगाय से टकराई कार, चालक जख्मी
असमोली थाना क्षेत्र के गांव रूस्तमपुर न्यावली निवासी आसिफ अपनी पत्नी आशिया, बहन सब्बो और छोटे भाई अतीक के साथ वैगनार कार से अपनी ससुराल दबोई खुर्द जा रहा था। संभल-जोया मार्ग पर महमूदनगर और अकबरपुर गहरा के बीच में पहुंचा तो कार नीलगाय से टकरा गई।
हादसे में कार चालक आसिफ निवासी रूस्तमपुर न्यावली घायल हो गया। वहीं जुनाबई के गांव गेहट निवासी अजय (25 )पत्नी गुड्डो व मां अनोखी के साथ बाइक से गुन्नौर आया था। पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहे थे।
बदायूं -मेरठ हाईवे पर स्थित पानी की टंकी के नजदीक पहुंचा, तभी उसकी बाइक छुट्टा पशु से टकरा गई। हादसे में अजय, उसकी पत्नी गुड्डो, मां अनोखी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
वहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल महिला अनोखी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। अजय व उसकी पत्नी को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए।