नई दिल्ली. कहते हैं एक महिला के लिए मां बनने से बढ़कर कोई दूसरा सुख नहीं होता. कई ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें इस सुख से पहले काफी कष्टों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अपने बच्चे के लिए वह इस दुख को भी मुस्कुरा कर झेल जाती है. फिल्म निर्माता किरण राव, आमिर खान की दूसरी पत्नी रहीं. दोनों ने पति-पत्नी के रिश्ते को भले तोड़ दिया हो, लेकिन आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं और अक्सर साथ नजर आते हैं. फिल्म निर्माता किरण राव ने हाल ही में मदरहुड के बारे में बात की और उन्होंने बताया कि सरोगेसी से पहले कई मिसकैरेज के दर्द झेले हैं.
किरण राव ने हाल ही में साझा किया कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं. आमिर खान से साल 2005 में शादी के बाद से लगातार वो बच्चे के लिए कोशिश में थे. लेकिन, ये आसान नहीं था. किरण राव ने हाल ही में इस दर्द को बयां किया है.
बेबी के लिए कई बार कोशिश की, लेकिन…
जूम एंटरटेनमेंट के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जिस साल धोबी घाट बनाई गई, उसी साल आजाद का जन्म हुआ था और किरण राव ने बताया कि उन्होंने बच्चे के लिए काफी कोशिश की थी. आजाद के जन्म से पहले तक वह काफी सारे हेल्थ इशूज से जूझ रही थीं.
10 साल तक फिल्में न कर पाने का अफसोस नहीं
2011 में आजाद के जन्म के बाद किरण राव ने फिल्मों का डायरेक्शन छोड़ दिया था. लेकिन अब 10 साल बाद उन्होंने डायरेक्शन में वापसी की और फिल्म ‘लापता लेडीज’ बनाई. इस फिल्म की खूब तारीफें हुईं. उन्होंने कहा कि इन सालों में मुझे आजाद के साथ बहुत आनंद आया. वे मेरे जीवन के कुछ सर्वोत्तम सालों में से रहे. मुझे 10 सालों में कोई फिल्म न बना पाने का कभी अफसोस नहीं होगा. मुझे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मैंने इसका पूरा आनंद लिया.
बड़े होकर क्या करेगा आजाद?
किरण से जब पूछा गया कि क्या आजाद एक्टर बनना चाहते हैं? तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, इस वक्त नहीं. वह फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं चाहते.’ उन्हें फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि आजाद को ‘कला, संगीत और एनीमेशन’ में बहुत रुचि है.
जब आमिर ने कहा था- हमने कुछ गलत नहीं किया…
2016 में एक कार्यक्रम में, आमिर ने पीटीआई को बताया था कि किरण और मैं दोनों एक बच्चा चाहते थे और जब आज़ाद का जन्म हुआ, तो हम दोनों बहुत खुश थे और हम दोनों इसके बारे में लोगों के साथ ईमानदार रहना चाहते थे. हमने कुछ भी गलत नहीं किया है, हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए. इसलिए, हमने भी ईमानदारी से मीडिया को बताया कि हमें आईवीएफ सरोगेसी के माध्यम से एक बच्चा हुआ है और हम बहुत खुश हैं कि हमने ऐसा किया, यह हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आया है.
.
Tags: Aamir khan, Kiran Rao
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 13:44 IST