मुरादाबाद। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य भारत के लिए मंडल से होकर लगभग 51 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चल रही हैं। स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़भाड़ और रेलगाड़ियों में भीड़ पर पैनी नज़र रखने के लिए मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों और निरीक्षकों को तैनात किया गया है। ट्रेनों में पानी की उपलब्धता और भीड़ प्रबंधन के लिए मैकेनिकल और आरपीएफ स्टाफ के साथ समन्वय कर हर घंटे निगरानी राखी जा रही है। रेल मदद ऐप और आवश्यकताओं की निगरानी, नोडल नियंत्रण के माध्यम से की जा रही है।
प्रमुख स्टेशनों यानी देहरादून, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, रोज़ा और हापुड़ स्टेशनों पर यात्रियों की उमड़ती भीड़-भाड़ की हर घंटे निगरानी की जा रही है। मुरादाबाद के भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। इसके अलावा, तत्काल एवं भारी यात्री भीड़भाड़़ की अवधि के दौरान पीआरएस एवं यूटीएस में यात्रियों की कतार की लंबाई पर भी कड़ी नज़र रखी जा रही है। भारी भीडभाड़ की अवधि के दौरान देहरादून, हरिद्वार, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर संचालित किए जा रहे हैं। सभी स्टेशनों पर एटीवीएम का पूर्ण रूप से कार्य करना सुनिश्चित किया जा रहा है। निरंतर अभियान चलाकर और आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से यात्रियों की कतार की लंबाई कम करने के लिए मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से मोबाइल ऐप्स पर यूटीएस को बढ़ावा दिया जा रहा है।
सभी खानपान और गैर-खानपान इकाइयों में रेल नीर एवं जनता खाना की पर्याप्त उपलब्धता नियमित रूप से सुनिश्चित की जा रही है। लेन-देन में आसानी के लिए सभी इकाइयों में डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। उत्तर रेलवे सभी यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।