उतीर्ण होने की खुशी का इजहार
– फोटो : संवाद
विस्तार
गांव और यहां विद्यार्थी अक्सर शहर के लोगों की तंग नजरी सोच के शिकार रहते हैं, लेकिन यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के नतीजों ने उनकी सोच बदलकर रख दी है। मेधावियों ने गांव की राह पकड़ ली है। हाईस्कूल व इंटर के जिला टॉप-टेन में 34 में से तीन मेधावी शहर से हैं, जबकि पिछली बार 10 थे।
हाईस्कूल में जिला टॉप-टेन की सूची में 14 विद्यार्थी हैं। इनमें सभी ग्रामीण अंचल से हैं। पिछली बार टॉप-टेन में आदर्श ज्ञानदीप इंका डोरी नगर, बाबूलाल जैन इंका अलीगढ़, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आगरा रोड अलीगढ़ के चार विद्यार्थी शहर से थे, जबकि 16 ग्रामीण अंचल से थे। इंटर में जिला टॉप टेन की सूची में 20 विद्यार्थी हैं। इनमें तीन शहर से हैं। पिछली बार टॉप-टेन में सरस्वती विद्या मंदिर इंका आगरा रोड, बाबूलाल जैन इंका अलीगढ़, एचबी इंका अलीगढ़, टीकाराम कन्या इंका अलीगढ़, आदर्श ज्ञानदीप इंका डोरीनगर, गवर्नमेंट गर्ल्स इंका अलीगढ़ के 6 विद्यार्थी शहर से थे, जबकि 19 ग्रामीण अंचल से थे।
जेल में दी परीक्षा, प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
जेल में निरुद्ध तीन बंदियों ने यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा जेल में दी और प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। तीनों हत्या आरोप में जेल में बंद हैं। हालांकि, महिला बंदी राखी 19 मार्च को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
हत्या आरोप में राखी 29 मई 2018 को जेल में आई थी। दहेज हत्या आरोप में सचिन 31 अगस्त 2022 से जेल में बंद है। इसी तरह हत्या आरोप में नरेंद्र कुमार शर्मा 30 जनवरी 2021 से जेल में है। राखी ने हाईस्कूल और सचिन और नरेंद्र ने इंटर का परीक्षा फॉर्म भरा था। इन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र जेल फिरोजाबाद बनाया गया था। तीनों प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। अलीगढ़ कारागारा के वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण किया है।