1 of 5
Death of three doctors
– फोटो : अमर उजाला
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार हादसे में मृत कमला नगर के राधा नगर निवासी डाॅ. अनिरुद्ध का रिश्ता तय होने वाला था। धौलपुर की लड़की के परिजन इसी सप्ताह घर आने वाले थे। बेटे की शादी को लेकर परिवार काफी खुश था। मगर, होनी में तो कुछ और ही लिखा था। जिस बेटे के सिर पर सेहरा बांधना था, उसकी माैत से मां और पिता पूरी तरह से टूट गए हैं। घर से सिर्फ उनके करुण क्रंदन ही सुनाई दे रहा है। रिश्तेदार सांत्वना दे रहे हैं। मगर, आंसू नहीं रुक रहे।
बुधवार को हुए हादसे में बेटे डाॅ. अनिरुद्ध की माैत से पिता डाॅ. पवन कुमार और मां मंजू सरिता का रो-रोकर बुरा हाल है। बृहस्पतिवार को रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहा। परिजन ने बताया कि दो दिन पहले ही डाॅ. अनिरुद्ध घर आए थे। मां से मिलकर गए थे। मंगलवार रात को मां को काल किया। वह काफी खुश थे। कह रहे थे कि वह शादी में लखनऊ आए हैं, बुधवार सुबह तक लौट आएंगे। चाचा मनोज वर्मा के मुताबिक, भतीजे के लिए रिश्ता देख रहे थे। धौलपुर में रिश्ते की बात चल रही थी। लड़की वाले बृहस्पतिवार को बात करने आने वाले थे। बात पक्की करने की तैयारी थी। बुधवार सुबह हादसे में डाॅ. अनिरुद्ध की मृत्यु से परिवार पर वज्रपात गिर गया।
2 of 5
डॉक्टर का फाइल फोटो और घर पर जुटी लोगों की भीड़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दो दिन पहले मां से मिले थे
डाॅ. अनिरुद्ध हादसे से दो दिन पहले ही मां से मिलकर गए थे। उन्होंने मंगलवार को रात को भी मां काे काल किया था। मां को बताया था कि वह मित्रों के साथ लखनऊ एक शादी में शामिल होने आए हैं। बुधवार सुबह मेडिकल काॅलेज लौटने की जानकारी दी थी। बेटे से आखिरी बार हुई बात काे याद करके मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता डाॅ. पवन कुमार वर्मा को देख उन्हें सांत्वना देने आए लोगों की आंख भर आयीं।
3 of 5
पोस्टमार्टम हाउस में लगी लोगों की भीड़
– फोटो : संवाद
चालक को झपकी आने से हुआ था हादसा
कन्नौज के तिर्वा में बुधवार तड़के लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चालक को झपकी आने से दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो में सैफई मेडिकल काॅलेज के तीन चिकित्सकों समेत पांच लोगो की मृत्यु हो गई थी। इसमें राधा विहार एक्सटेंशन निवासी 28 वर्षीय डाॅ. अनिरुद्ध भी थे। वह सैफई मेडिकल काॅलेज से पीजी कर रहे थे। पिता डाॅ. पवन कुमार वर्मा फिरोजाबाद में उप मुख्य चिकित्साधिकारी हैं। परिवार में अनिरुद्ध उनका छोटा भाई अर्जुन और मां मंजू सरिता हैं।
4 of 5
Road Accident
– फोटो : अमर उजाला
हर समय रहती थी बेटे की पढ़ाई की चिंता
पिता डाॅ. पवन कुमार वर्मा और मां मंजू लता ने बेटे की पढ़ाई और करियर पर पूरा ध्यान दिया। माता-पिता बेटे के कॅरिअर को लेकर शुरू से ही चिंतित थे। परिवार के लोगों ने बताया कि मां हर समय डाॅ. अनिरुद्ध से बात करती थी। पढ़ाई और परीक्षा के बारे में पूछती थीं। बेटे के भविष्य को देखते हुए साधारण परिवार की तरह रह रहे थे। पाॅश काॅलोनी में सामान्य कोठी में ही पूरा परिवार रहता है।
5 of 5
रोते-बिलखते डॉ. अरुण कुमार के परिजन व रिश्तेदार
– फोटो : संवाद
आज होगी उठावनी
चाचा मनोज वर्मा ने बताया कि डाॅ. अनिरुद्ध वर्मा की उठावनी शुक्रवार दोपहर तीन से चार बजे राधा विहार पार्क स्थित वैष्णो देवी मंदिर में होगी।