मुंबई. करीना कपूर खान अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘क्रू’ की सक्सेस का सेलिब्रेट कर रही हैं. इस कॉमेडी ड्रामा को फैंस ने खूब पसंद किया. खैर, बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली की ‘राम लीला’ छोड़ने पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वह पहले इस फिल्म का हिस्सा थी. लेकिन उन्होंने छोड़ दिया और इसके बाद ही दीपिका पादुकोण आईं. करीना ने कहा, “मैं लक में विश्वास करती हूं, और मेरा मानना है कि आपके जीवन में जो कुछ भी होना है वह किसी भी चीज के जरिए से होगा.”
करीना कपूर खान ने आगे कहा, “सब कुछ सितारों में लिखा है और सब कुछ हर किसी के लिए नहीं लिखा है.” यह पहली बार नहीं था कि करीना ने भंसाली के साथ काम करने का मौका छोड़ा हो. करीना ने एक बार संजय लीला भंसाली को ‘देवदास’ करने से मना कर दिया. करीना को पारो का किरदार निभाना था, जिसे बाद में ऐश्वर्या राय बच्चन ने निभाया.
करीना कपूर खान ने खुलासा किया था कि फिल्म के लिए साइनिंग अमाउंट देने के बावजूद संजय लीला भंसाली ने अचानक उन्हें रिप्लेस कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने फिल्म को करने से मना कर दिया था. 2002 में फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में, करीना से पूछा गया था कि क्या वह कभी भी संजय लीला भंसाली के साथ काम करेंगी?
करीना कपूर ने खाई थी दोबारा काम न करने की कसम
करीना कपूर खान ने कहा, “मैं कभी नहीं करूंगी. उन्होंने मेरे साथ जो किया वह गलत था. उन्होंने ‘देवदास’ के लिए मेरा स्क्रीन टेस्ट किया, मुझे साइनिंग अमाउंट दिया, फिर किसी और को ले लिया. वह गलत था, इससे मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि मैं अपने करियर की शुरुआत कर रही थी. जिस दिन उन्होंने मुझे छोड़ा, मैंने ‘यादें’ साइन कीं. संजय ने मुझे हर्ट किया. अगर मेरे पास कोई काम भी नहीं हुआ तो भी मैं उनके साथ काम नहीं करूंगी.”
करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान ‘सिंघम अगेन’ में रणवीर सिंह, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी. यह रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली एक मल्टी-स्टारर फिल्म है. फिर वह यश के साथ ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगी. करीना यश की बहन का किरदार निभाएंगी. अगर रिपोर्ट सच है तो यह करीना की पहली कन्नड़ फिल्म होगी.
.
Tags: Kareena Kapoor Khan, Sanjay leela bhansali
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 15:18 IST