छतरपुर में मंच टूटने से गिरते-गिरते बचे सीएम मोहन यादव
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री लोकसभा चुनावों के लिए ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं। रविवार को वे इसी सिलसिले में छतरपुर पहुंचे थे। यहां वे हादसे का शिकार होते बचे। वे जिस मंच पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे, ज्यादा लोगों के वजन से वो मंच टूट गया। हालांकि कार्यकर्ताओं ने सीएम को हाथों पर साध लिया।
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को टीकमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे थे। छत्रसाल चौराहे पर डाकखाने चौराहे के पास सदर विधायक ललिता यादव ने उनके स्वागत के लिए एक मंच तैयार किया था। मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक जैसे ही मंच पर पहुंचे अचानक भीड़ बढ़ने लगी। सीएम मंच से भाषण दे रहे थे। इस बीच बढ़ती भीड़ को देख उन्हें दुर्घटना की आशंका हो गई थी और उन्होंने कहा भी कि भीड़ ज्यादा है कहीं ऐसा न हो की मंच टूट जाए। कुछ देर बाद ही मंच अचानक थोड़ा धंसा। तभी पास खड़े वीरेंद्र खटीक और अन्य कार्यकर्ताओं ने सीएम मोहन यादव को हाथों पर साधा और मंच से उतारकर रथ की ओर ले गए। घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि मंच पर काफी भीड़ थी।
आचार संहिता हटते ही मिलेगी नगर निगम की सौगात
इससे पहले विधायक ललिता यादव के नेतृत्व में निकले रोड शो में मुख्यमंत्री मोहन यादव का जगह-जगह स्वागत किया गया। शहर के छत्रसाल चौराहा से चौक बाजार होते हुए बस स्टैंड तक रोड शो निकाला गया था। छतरपुर विधायक ललिता यादव के निवेदन पर सीएम मोहन यादव बोले कि छतरपुर को आचार संहिता खत्म होने के बाद नगर निगम की सौगात देंगे।
राहुल गांधी पर निशाना
छतरपुर में सीएम ने कहा कि बड़े जोर-शोर से कांग्रेस के बाबू साब शहजादे ने आने की घोषणा की, लेकिन आने के पहले ही पंक्चर हो गए। आए ही नहीं हैं। उनको लग रहा है कि बदलते दौर में फिजाएं बता देती हैं, कि मौसम किधर जा रहा है। किसके साथ देश जा रहा है। देश जा रहा है हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ।