Hanuman Jayanti 2024: 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जन्मोत्सव है. यह पर्व भगवान शिव के 11वें रूद्र अवतार महावीर हनुमान को समर्पित है. त्रेतायुग में चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जी का अवतार हुआ था. हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है, क्योंकि इनकी पूजा से हर संकट, कष्ट दूर हो जाता है.
कहते हैं हनुमान आज भी धरती पर मौजूद हैं. हनुमान जन्मोत्सव के दिन राशि अनुसार बजरंगबली की पूजा की जाए तो भक्तों को मनचाह फल प्राप्त होता है.
हनुमना जयंती पर राशि अनुसार पूजा (Hanuman Jayanti Puja according to zodiac sign)
- मेष राशि – मेष राशि वाले हनुमान जन्मोत्सव पर बाबा को लाल फूल, लाल लंगोट अर्पित करें. घी का दीपक लगाकर ॐ सर्वदुखहराय नम: मंत्र का जाप करें.
- वृषभ राशि – हनुमान जयंती के दिन वृषभ राशि वालों को हनुमान जी की पूजा में पंचमेवा चढ़ाएं. ॐ कपिसेनानायक नम: और सुंदरकांड का पाठ करें. मान्यता है इससे धन की समस्या दूर होती है.
- मिथुन राशि – हनुमान जन्मोत्सव पर मिथुन राशि वाले ॐ मनोजवाय नम: इस मंत्र का जाप करते हुए पीपल के पत्तों पर राम नाम लिखें और चढ़ाएं. रामचरितमानस के अरण्ड कांड का पाठ करें. ये उपाय आपका सोया भाग्य जगा सकता है..
- कर्क राशि – हनुमान जयंती पर मीठा रोट बजरंगबली को चढ़ाएं और हनुमान अष्टक का पाठ करें. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए ये उपाय बहुत लाभकारी है.
- सिंह राशि – सिंह राशि वालों को हनुमान जन्मोत्सव पर लाल गुलाब में इत्र लगाकर बाबा को चढ़ाना चाहिए. इस मंत्र का 108 बार ॐ परशौर्य विनाशन नम: जाप करें. मान्यता है इससे हर कष्ट मिटते हैं.
- कन्या राशि – कन्या राशि वाले बाबा बजरंगबली को हनुमान जयंती पर पान का बीड़ा अर्पित करें और तुलसी दल जरुर डालें. इससे नौकरी, रोजगार में आ रही परेशानी दूर होगी.
- तुला राशि – हनुमान जन्मोत्सव पर तेल का दीपक लगाकर 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. कहते हैं इससे परिवार में मिठास बढ़ती है. क्लेश दूर होते हैं. धन में बरकत होती है.
- वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि वाले हनुमान जयंती पर बाबा को सिंदूर का चोला चढ़ाएं और गुड़ चने का भोग लगाकर बजरंग बाण का पाठ करें.
- धनु राशि – हनुमान जयंती के दिन हल्दी के दान करना अच्छा माना जाता है. हल्दी का दान करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और इससे घर में शुभता बनी रहती है.
- मकर राशि – मकर राशि के जातकों को हनुमान जयंती परश्री राम मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें और हनुमान जी को लड्डू का भोग अर्पित करें.
- कुंभ राशि – हनुमान जन्मोत्सव पर कुंभ राशि वाले ॐ वज्रकाय नम: का जाप करते हुए बाबा बजरंगी को लाल फूल चढ़ाएं.
- मीन राशि – मीन राशि वालों को हनुमान जयंती के दिन बूंदी का दान करना चाहिए. जरुरतमंदों को मीठी बूंदी बांटें मान्यता है इससे तरक्की प्राप्त होती है.
Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर बजरंगबली को लगाएं इन 6 चीजों का भोग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.