अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Tue, 23 Apr 2024 03:02 AM IST
आग लगने से जलती फसल
– फोटो : संवाद
विस्तार
21 अप्रैल की रात गांव टुआमई में एक किसान के खेत में एकत्र गेहूं की लांक में किसी ने आग लगा दी। इससे फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान ने पुरानी रंजिश के चलते आग लगाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, जिस पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है।
गांव टुआमई निवासी किसान राघवेंद्र पुत्र अमर सिंह के अनुसार उन्होंने 21 अप्रैल को अपने छह बीघे खेत में लांक कटवाकर एकत्र कराई थी। गेहूं निकलवाने के लिए मशीन का इंतजाम कर रह थे। इसी बीच रात किसी ने उनकी लांक में आग लगा दी।
राघवेंद्र के अनुसार गांव निवासी अरविंद पुत्र विजय सिंह ने चार दिन पहले धमकी देते हुए कहा था कि इस खेत का गेहूं घर नहीं ले जाने दूंगा। उससे मुकदमेबाजी भी चल रही है। उसी ने रात के समय उनकी एकत्र फसल में आग लगाई है। घटना के दौरान उन्होंने आरोपी को मौके से भागते हुए देखा है। थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित किसान की तहरीर पर आरोपी अरविंद पुत्र विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।