07:33 PM, 24-Apr-2024
DC vs GT Live: दिल्ली की पारी शुरू
दिल्ली की पारी की शुरुआत हो चुकी है। पहले ओवर में कैपिटल्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 10 रन बनाए। फिलहाल जेक फ्रेजर मैकगर्क और पृथ्वी शॉ दोनों पांच-पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। गुजरात के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई ने पहले ओवर में गेंदबाजी की।
07:04 PM, 24-Apr-2024
DC vs GT Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्सः पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे, खलील अहमद, मुकेश कुमार। इम्पैक्ट सब: सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव।
गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, शाहरुख खान, राहुल तवतेयिा, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर। इम्पैक्ट सब: शरथ बीआर, साई सुदर्शन, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर।
07:01 PM, 24-Apr-2024
DC vs GT Live: गुजरात ने जीता टॉस
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि वह टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी का ही फैसला करते। यह शुभमन का 100वां आईपीएल मैच है। दिल्ली की टीम ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। डेविड वॉर्नर की जगह शाई होप और ललित यादव की जगह सुमित कुमार को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।
06:51 PM, 24-Apr-2024
DC vs GT Live: प्लेइंग-11 और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी खबरें अमर उजाला एप पर
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच लीग का 40वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा। आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें संभावित प्लेइंग-11 और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी…
06:50 PM, 24-Apr-2024
DC vs GT Live: गुजरात को कप्तान गिल से बड़ी पारी की आस
शुभमन गिल की अगुआई में गुजरात टीम के प्रदर्शन में भी निरंतरता नहीं है लेकिन पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन विकेट की जीत से टीम का मनोबल बढ़ा होगा। वह जीत की लय कायम रखना चाहेंगे। कप्तान गिल से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। साई सुदर्शन, डेविड मिलर और अजमतुल्लाह ओमरजेई भी बल्ले से योगदान देना चाहेंगे। राहुल तेवतिया पारी के अंत में फिर बड़े शॉट लगाने के प्रयास में रहेंगे। गेंदबाजी में अनुभवी मोहित शर्मा, नूर अहमद और राशिद खान पर बहुत कुछ दारोमदार रहेगा।
06:49 PM, 24-Apr-2024
DC vs GT Live: नॉर्त्जे की जगह ईशांत को मिल सकता है मौका
फिरोजशाह कोटला मैदान की बाउंड्री छोटी है ऐसे में मेजबान टीम के गेंदबाजों की गुजरात के सामने भी परीक्षा होगी। इस सत्र में टीम के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं हैं। इस मैच में अनुभवी ईशांत शर्मा लौट सकते हैं जो पिछले मैच में पीठ में खिंचाव के चलते नहीं उतरे थे। स्पिनर कुलदीप यादव दिल्ली के इस सत्र में अब तक श्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। पांच मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं और उनकी इकॉनोमी रेट 7.60 की रही है। हैदराबाद के खिलाफ वह भी बेहतर नहीं कर पाए थे। उनकी आठ गेंदें ऐसी रही जिन पर रन नहीं बने लेकिन उनकी गेंदों पर सर्वाधिक सात छक्के भी लगे।
06:49 PM, 24-Apr-2024
DC vs GT Live: पंत से हुई थी रणनीतिक चूक
हैदराबाद के खिलाफ कप्तान पंत ने कई रणनीतिक चूक की थी। उन्होंने अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ओस को लेकर अनुमान सही नहीं रहा। उन्होंने दूसरे ओवर में ललित यादव को गेंद थमा दी। इससे हैदराबाद को आक्रामक शुरुआत करने का मौका मिल गया। हैदराबाद ने पावरप्ले के पहले छह ओवरों में बिना क्षति के 125 रन का रिकॉर्ड स्कोर बना डाला। बाद में बल्लेबाजी में पंत 267 रन का पीछा करते समय 35 गेंद में 44 रन की पारी ही खेल पाए। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर को आक्रामक शुरुआत दिलाने की जरूरत थी लेकिन दोनों सफल नहीं हो सके। हालांकि युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 18 गेंदों पर 65 रन की आतिशी पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पूरा समर्थन नहीं मिल पाया था। अभिषेक पोरेल ने 22 गेंदों पर 42 रन कुछ सहयोग करने का जरूर प्रयास किया। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी।
06:47 PM, 24-Apr-2024
DC vs GT Live: पंत की कप्तानी की परीक्षा
ऋषभ पंत की नेतृत्व क्षमता की बुधवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले आईपीएल मुकाबले में परीक्षा होगी। दिल्ली को अपने घरेलू मैदान में गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा होगी। दिल्ली को घर में अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 67 रन की हार का सामना करना पड़ा था, जबकि इससे पहले टीम दो मैच से जीतती आ रही थी।
06:41 PM, 24-Apr-2024
DC vs GT Live Score: 35 पर दिल्ली को पहला झटका, संदीप वॉरियर ने मैकगर्क को पवेलियन भेजा
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2024 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें जब पिछली बार भिड़ी थीं तो दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से हराया था। हालांकि, उसके बाद जहां दिल्ली सनराइजर्स से हार गई, वहीं गुजरात ने पंजाब के खिलाफ जीत हासिल की थी। आज के मैच में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।