डेविड वॉर्नर
– फोटो : IPL
विस्तार
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच बुधवार को आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर खेलते नजर नहीं आएंगे। इस सीजन में यह दूसरी बार है जब स्टार बल्लेबाज खेलते नजर नहीं आएंगे। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस दूसरी बार इस सीजन में आमने-सामने उतरी हैं। आईपीएल 2024 के 32वें मैच में दिल्ली ने छह विकेट से गुजरात के खिलाफ जीत हासिल की थी। इस मैच में वॉर्नर नजर नहीं आए थे। लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले उनके हाथ में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से अगले मैच में उपलब्ध नहीं हो सके थे।
गुजरात के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे वॉर्नर?
गुजरात के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में एक बार फिर डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। क्रिकेट कमेंटटेटर दीप दासगुप्ता ने टॉस के बात बताया कि उन्हें खराब फॉर्म की वजह से ड्रॉप किया गया है जबकि क्लार्क का मानना है कि अंगूठें में चोट लगने की वजह से उन्हें इस मैच से आराम दिया गया है। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है।
आईपीएल 2024 में बल्लेबाज का प्रदर्शन
बात करें इस सीजन में डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन की तो उन्होंने सात मैचों में सिर्फ 167 रन बनाए हैं। वहीं, उनका उच्चतम स्कोर 52 का रहा है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 135.77 का है। वॉर्नर का फॉर्म न होना ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 विश्व कप से पहले बहुत बड़ा झटका है। वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरते हैं।
2022 के बाद पहली बार दो मैचों से बाहर हुए वॉर्नर
साल 2021 में डेविड वॉर्नर फॉर्म में नहीं दिखे थे। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में सिर्फ आठ मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 107.73 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 195 रन बनाए थे। इसके बाद 2022 में वॉर्नर ने 12 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 150.52 के स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए थे। दो मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। अब दो साल बाद ऐसा हुआ है जब वॉर्नर एक ही सीजन में दो मैचों से बाहर हुए हैं।