नोएडा के सेक्टर- 18 स्थित मेकडोनाल्ड रेस्तरा में जॉच करती खाद्य विभाग की टीम
– फोटो : खाद्य विभाग
विस्तार
खाद्य विभाग की टीम ने नोएडा सेक्टर-18 स्थित मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां से पाम ऑयल, चीज व मेयोनीज और सेक्टर-104 स्थित थियोब्रोमा बेकरी एंड केक शॉप से पाइनएप्पल केक का नमूना लिया है। नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा गया है। ग्राहकों की शिकायत पर विभाग ने यह कार्रवाई की है। शिकायतकर्ता ग्राहकों की बर्गर और केक खाने से तबीयत खराब हो गई थी। विभाग का कहना है कि नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि नोएडा निवासी युवक ने सेक्टर-18 स्थित मैकडॉनल्ड्स से ऑनलाइन बर्गर मंगवाया था। उनका आरोप है कि बर्गर बासी था। उन्होंने इसकी शिकायत एफएसएसएआई के पोर्टल फोसकस पर की थी।
शिकायत पर पिछले सप्ताह विभाग की टीम रेस्तरां पर जांच करने पहुंची। रेस्तरां से पाम ऑयल के साथ-साथ चीज और मेयोनीज का नमूना लिया गया है। इनका इस्तेमाल बर्गर बनाने में होता है।
वहीं, नोएडा के ही सेक्टर-104 स्थित थियोब्रोमा बेकरी एंड केक शॉप की शिकायत मिली थी। महिला ने एफएसएसएआई के पोर्टल के साथ विभाग के टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत की थी। आरोप है कि शॉप का केक खाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। यहां से पाइनएप्पल केक का नमूना लिया गया है।
मिलावटखोर सक्रिय
नोएडा में खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले दिनों जांच में पनीर से लेकर देसी घी, कुट्टू का आटा मानकों पर खरे नहीं उतरे। देसी घी और पनीर को खाने के लिए असुरक्षित करार दिया गया। इसके बाद भी मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री बंद नहीं हो रही है, साथ ही काफी रेस्टोरेंट पुराना खाना भी परोस रहे हैं।
मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां और थियोब्रोमा बेकरी एंड केक शॉप की ग्राहकों ने शिकायत की तो खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। – अर्चना धीरान, सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय गौतमबुद्ध नगर