नई दिल्लीः मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सबसे होनहार अभिनेताओं में से एक फहद फासिल (Actor Fahadh Faasil) इन दिनों अपनी फिल्म आवेशम (Aavesham) को लेकर छाए हुए हैं जो कि एक लो बजट की फिल्म है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. जबकि ये कोई पैन इंडिया फिल्म नहीं है फिर भी आवेशम 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. अपनी फिल्म की सफलता को एंजॉय कर रहे फहद फासिल इन दिनों बैक टू बैक इंटरव्यू भी दे रहे हैं, जहां वे इंडस्ट्री को लेकर कई चीजें बयां कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंटरव्यू फिल्मों में धर्म को लेकर आपत्ति जताई है और इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है.
फिल्म में धर्म के फैक्टर को पसंद नहीं करते फहद फासिल
अभिनेता फहद फासिल ने बताया कि उन्हें अपनी फिल्मों में धर्म को लेकर आपत्ति क्यों है. गलाट्टा प्लस के साथ एक इंटरव्यू में ‘आवेशम’ (Aavesham) अभिनेता ने बताया कि केरल में लोग कड़वी सच्चाई सुनने के लिए तैयार नहीं हैं. फहद फासिल ने अपनी फिल्म ‘ट्रान्स’ (Trance 2020) के बारे में भी बात की और बताया कि फिल्म क्यों कमर्शियल तौर पर सक्सेस हासिल नहीं कर पाई. फहद फासिल और नजरिया नाजिम की ‘ट्रान्स’ एक ऐसी फिल्म थी जिसने केरल में धर्म के उद्योग के बारे में बात करने का प्रयास किया था. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि धर्म एक ऐसा शिखर है जिसे वो दोबारा नहीं छूएंगे.
धर्म को लेकर कड़वी सच्चाई नहीं सुनते केरल के लोग
अपने फैसले के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘केरल में धर्म से निपटने के बारे में मेरी अपनी आपत्तियां हैं. अगर मैं कहूं तो मुझे नहीं लगता कि लोग कड़वी सच्चाई सुनना चाहते हैं. वे मनोरंजन करना चाहते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘ट्रान्स’ में मनोरंजन फैक्टर की कमी थी, हालांकि समाज को जागरुक करने वाली बहुत सारी ऐसी चीजें थीं, लेकिन मनोरंजन कारक को कुछ प्वाइंट पर फिल्म से हटा दिया गया था. लिहाजा इसलिए फिल्म को देखने के लिए दर्शख सिनेमाघरों में नहीं गए और ये फ्लॉप निकली. ऐसा कहने के बाद, एक सही दूसरा भाग ‘ट्रान्स’ से बहुत फर्क पड़ेगा लेकिन मैं केरल में कुछ समय के लिए धर्म को नहीं छूऊंगा.
Trance में धर्म का विषय दर्शाकर फहद फासिल हुए फेल
‘ट्रान्स’ एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जिसमें फहद फासिल, गौतम वासुदेव मेनन, दिलेश पोथन, नाज़रिया नाजिम, चेम्बन विनोद जोस और सौबिन शाहिर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 2020 में रिलीज हुई इस फिल्म को सकारात्मक समीक्षा मिली हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर सफलता में तब्दील नहीं हो सकी. Trance को 35 करोड़ रुपए रे बजट से बनाया गया था लेकिन ये भारत में 13 करोड़ और वर्ल्डवाइड में सिर्फ 22 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर सकी. धर्म के प्लॉप पर बेस्ड ये फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल सकी और कमर्शियल तौर पर फेल रही.
.
Tags: Conversion of Religion, Fahadh faasil, Religion, South cinema, South cinema News
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 09:40 IST