Mother’s Day 2024: दुनियाभर में मई महीने के दूसरे रविवार को मातृत्व दिवस मनाया जाता है. इस साल मदर्स डे 12 मई 2024 को है. यह दिन माताओं को समर्पित होता है. मां यानी जननी, जिसकी पीड़ा, ममत्व, त्याग और समर्पण को ना ही परिभाषित किया जा सकता है और ना ही इसका ऋण शायद ही चुकाया जा सकता है.
लेकिन मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उन्हें अनंत प्रेम और स्नेह के लिए धन्यवाद करने का दिन है ‘मदर्स डे’. आज के समय में लोग अलग-अलग तरह से इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन हम बात करेंगे, भारत में स्थित ऐसे प्राचीन मंदिर के बारे में जिसे मां और बेटे के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है.
मदर्स डे पर हम इस मंदिर की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि यह मंदिर मां रेणुका और बेटे यानी भगवान परशुराम से जुड़ा हुआ है. मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि, यहां आज भी भगवान परशुराम अपनी मां से मिलने आया करते हैं. आइये जानते हैं इस मंदिर के बारे में-
अनूठे प्रेम का प्रतीक है यह मंदिर
हिंदू धर्म में भगवान परशुराम को शस्त्र और शास्त्र का ज्ञाता कहा जाता है. भगवान परशुराम को सप्त चिरंजीवियों में एक माना गया है. इसलिए ऐसी धार्मिक मान्यता है कि, वे आज भी धरती पर जीवित हैं. वैसे तो देशभर में परशुराम के कई मंदिर हैं. लेकिन एक मंदिर है जो परशुराम और उनकी मां रेणुका के अनूठे प्रेम का प्रतीक है. इस मंदिर का नाम है श्री रेणुका जी मंदिर, जोकि हिमाचल प्रदेश में स्थित है.
यहां रेणुका झील है, जहां मां श्री रेणुका के साथ भगवान परशुराम का भव्य मंदिर भी है. कहा जाता है कि हर साल कार्तिक माह में भगवान परशुराम जामूकोटी से यहां अपनी मां रेणुका से मिलने आता करते है. इसलिए इस मंदिर को मां और बेटे के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. आप भी मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के साथ इस भव्य मंदिर के दर्शन करने आ सकते हैं और उनके इस दिन को और खास बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन कर लें ये 5 काम, मां लक्ष्मी की कृपा से भर जाएंगे धन के भंडार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.