अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Sat, 27 Apr 2024 12:20 AM IST
ग्राम सूरजपुर में मतदान का बहिष्कार करते लोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
जवां क्षेत्र में तीन गांवों में मतदाताओं की नाराजगी का असर मतदान प्रक्रिया पर पड़ा। अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को मनाना पड़ा, तब मतदान शुरू हो सका। साथा चीनी मिल के लिए पिछले कुछ दिनों से गरमा रही राजनीति का असर यह रहा कि अधिकारियों के मान-मनौव्वल के बाद दोपहर 12 बजे से लोग वोट डालने पहुंचना शुरू हुए।
ग्राम सीएपुर में भी सड़क निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। दोपहर करीब 12 बजे भाजपा के जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा और पूर्व विधायक ठा. दलवीर सिंह के पौत्र अजय उर्फ पप्पू गांव पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया तब दोपहर 12 बजे से मतदान शुरू हो सका।
ग्राम सूरजपुर में भी ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के लिए मतदान का बहिष्कार कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम कोल और थानाध्यक्ष गोधा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया तब धीमी गति से मतदान शुरू हो सका।