Car caught fire
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पत्नी मीना और ढाई माह के बच्चे को खो चुका आशीष बदहवासी की स्थिति में था। उसके हाथ और पैर भी झुलस गए थे। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घटना के संबंध में बदहवासी के बीच आशीष ने बताया कि जैसे ही पोल से कार टकराई। उसके बाद पलक झपकते ही पहले धुआं सा उठा उसके साथ तेज आग की लपटें।
वह समझ नहीं पा रहा था कि वह क्या करे, कैसे करे। उसने पत्नी व बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन पलक झपकते ही आग की लपटें इतनी तेज उठीं कि कुछ भी नहीं कर पाया और सबकुछ खत्म हो गया। आशीष कभी रोता कभी फफकता और बार-बार पत्नी और बच्चे के बारे में लोगों से पूछ रहा था।
परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। परिवार के लोग उसे झूठी सांत्वना दे रहे थे कि सब ठीक है कुछ नहीं हुआ है, लेकिन जो मंजर उसकी आंखों ने देखा उस मंजर के आगे किसी की सांत्वना उसके गले नहीं उतर रही थी और वह तड़प रहा था।
पोल से टकराने के बाद कार बनी आग का गोला, मां और मासूम बेटे की जिंदा जलकर मौत
आपको बता दें कि कासगंज के कैनाल रूट बाईपास पर बृहस्पतिवार की रात सड़क के संकेतक बोर्ड के पोल से टकराकर कार आग का गोला बन गई। युवक को किसी तरह बचा लिया गया लेकिन पत्नी और मासूम की जलकर मौत हो गई। जली हुई कार से उनके केवल कंकाल ही बाहर निकल सके। दमकल कर्मियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।