सोनभद्र। दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आज शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे पूर्व की भाँति न्यायालय गेट पर अधिवक्ताओ ने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। बताते चले की सिविल बार एशोशिएशन के सभी सदस्यों ने न्यायिक कार्य से विरत होकर न्यायालय परिसर में जुलुस निकाला एवं सभा की। वक्ताओं ने शासन से मांग किया कि जनपद सोनभद्र इस क्षेत्र से अत्यधिक दूरी पर स्थित है। यह पूरा क्षेत्र नक्सल प्रभावित, औद्योगिक बाहुल्य तथा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। इसको विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तत्काल दुद्धी को नया जिला घोषित कर देना चाहिए। बतादंे कि लंबे समय से दुद्धी को जिला बनाने की मांग आंदोलन व धरना प्रदर्शन के माध्यम से पुरजोर ढंग से उठाई जा रही है। शासन और प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीर नजर नहीं आ रही है। इसी तरह कई वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें और दुद्धी को जिला बनाओं के लिए आगे की रणनीति बनाई। इस मौके पर सिविल बार एसो. के अध्यक्ष विष्णु कांत तिवारी, कैलाश कुमार गुप्ता, रामजीत भारती, आदर्श कुमार, सरवर हुसैन, जवाहरलाल अग्रहरी, सूर्यकांत तिवारी, विनय कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, दिनेश कुमार, श्री चंद, के साथ काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।