कैंट स्टेशन पर निरीक्षण करते उप महाप्रबंधक एके सिंघल।
– फोटो : रेलवे प्रशासन
विस्तार
उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक एके सिंघल ने शनिवार को कैंट और काशी स्टेशन की निर्माण परियोजनाओं का हाल जाना। कैंट स्टेशन के यात्री लाउंज, रेलवे ट्रिब्यूनल कोर्ट, पावर केबिन, लोको पायलेट लॉबी और रनिंग रूम, प्लेटफार्म परिसर को भी देखा। कुछ जगहों पर खामियों को दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। लोको पायलटों की लाइन नंबर 14 पर चार्ज लेने संबंधी समस्याओं को भी सुना।
एजीएम ने कहा कि सुरक्षा और संरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अपर महाप्रबंधक ने काशी स्टेशन पर विकास कार्यों की प्रगति को परखा और सीपीएम समेत संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए। कहा कि परिसर में पेयजल की उपलब्धता 24 घंटे हो। भीड़ प्रबंधन को लेकर भी विशेष हिदायत दी। निरीक्षण में एडीआरएम लालजी चौधरी, स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित आदि मौजूद रहे।
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के ब्रांच सेक्रेटरी मानिक चंद की मौजूदगी के बीच रनिंग स्टाफ ने उप महाप्रबंधक के लॉबी में निरीक्षण के दौरान समस्याओं को उठाया। एके श्रीवास्तव व आदर्श गुप्ता के निलंबन के बाबत जानकारी दी।
उप महाप्रबंधक ने कहा कि मंगलवार को इस मुद्दे पर बैठक हुई थी, लेकिन अभी तक एपीएम और एएलपी निलंबित है, यह जानकारी नहीं थी। घंटे भर में इस पर निर्णय लिया जाएगा।