बगीचे में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र के असना गांव में रविवार को गेहूं की ठूंठ में आग लग गई। आग से निकली चिंगारी उड़कर पास के बगीचे में पहुंच गई जिससे बगीचे में भी आग फैल गई। आग से आम और शीशम के 12 से अधिक पेड़ों के साथ सैकड़ों बांस को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना देने के साथ खुद आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे हरिवंश सिंह के बगीचे में ठूंठ से निकली चिंगारी से आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास में स्थित शंकर दयाल उपाध्याय और राम निवास उपाध्याय के बंसवारी को भी अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीण मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर दमकल विभाग भी मौके पर पहुंचा और करीब तीन घंटे तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक हरिवंश सिंह के छह आम और छह शीशम के पेड़ झुलस कर बर्बाद हो गए।
वहीं आग से शंकर दयाल उपाध्याय और रामनिवास उपाध्याय का सैकड़ों बांस के साथ काटकर रखे आधा दर्जन सूखे पेड़, उपले, पशुओं का चारा व कमलेश राम और अंगद राम का पुआल जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार भी गल कर एक पोल के साथ नीचे गिर गया। संयोग अच्छा था कि उस समय बिजली नहीं थी अन्यथा बड़ी घटना भी घट सकती थी। प्रभावित बागवानों ने आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।