08:53 AM, 29-Apr-2024
HPBOSE Result 2024: पास होने के लिए चाहिए इतने अंक
किसी विशेष विषय में परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इसके अलावा, एचपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए, छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
08:29 AM, 29-Apr-2024
रविवार को भी बोर्ड कर्मचारी रिजल्ट तैयार करने में जुटे रहे
मूल्यांकन केंद्रों पर ही उत्तर पुस्तिकाओं के अंकों को ऑनलाइन फीड करने की व्यवस्था भी की थी। बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 99 फीसदी संभावना है कि सोमवार को जमा दो कक्षा के तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाए। रविवार को भी बोर्ड कर्मचारी कार्यालय में आकर रिजल्ट तैयार करने में जुटे रहे।
08:14 AM, 29-Apr-2024
परिणाम रिकॉर्ड समय में घोषित करने की तैयारी
बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2023-24 का वार्षिक परिणाम रिकॉर्ड समय में घोषित करने की तैयारी में है। इस बार परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने के लिए बोर्ड प्रबंधन ने तकनीक में कई बदलाव किए थे। मूल्यांकन केंद्रों की संख्या बढ़ाने के अलावा मूल्यांकन कार्य में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों की संख्या भी बढ़ाई थी।
07:58 AM, 29-Apr-2024
85 हजार छात्रों का आज जारी हो सकता है रिजल्ट
शिक्षा बोर्ड ने मार्च में 2,258 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन किया था, जिसमें करीब 85 हजार परीक्षार्थियों का परीक्षा के लिए पंजीकरण हुआ था। 4 अप्रैल से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया था।
07:45 AM, 29-Apr-2024
अमर उजाला पर देखें अपना रिजल्ट
रिजल्ट के साथ ही बोर्ड उत्तीर्ण प्रतिशत, टॉपर लिस्ट सहित अन्य विवरण भी साझा करेगा। रिजल्ट जारी होने पर छात्र अमर उजाला रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट results.amarujala.com पर जाकर अपने परिणाम देख सकेंगे।
07:16 AM, 29-Apr-2024
HPBOSE 12th Result 2024 Live: हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी! अमर उजाला पर देखें अपना परिणाम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हो सकता है। रिकाॅर्ड समय में रिजल्ट घोषित करने के लिए रविवार को छुट्टी वाले दिन भी बोर्ड के कर्मचारी तैयारियों में जुटे रहे।