चेन्नई. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सबसे दमदार बल्लेबाजी क्रम मानी जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लगातार दूसरे मैच में शर्मसार होना पड़ा. पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हराया और अब चेन्नई सुपर किंग्स ने भी रनों का पीछा करते हुए लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया. हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चार विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के सूत्रधार बने तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कहा कि पावरप्ले में बेहद आक्रामक खेलने वाली सनराइजर्स के खिलाफ संयम रखना जरूरी था.
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर तीन विकेट पर 212 रन बनाए. जवाब में टूर्नामेंट में अब तक दो बार सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बना चुकी सनराइजर्स 18.5 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई. तीन ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लेने वाले देशपांडे ने कहा ,‘‘ यह बेहतरीन प्रदर्शन था. हमारा एक ही लक्ष्य था कि सनराइजर्स जैसी टीम के सामने संयम रखना है क्योंकि वे पावरप्ले में काफी खतरनाक होते हैं.’’
Perfect Powerplay for the home side #SRH lose their top 3 to Tushar Deshpande
It’s 59/3 after 7 overs
Follow the Match ▶️ https://t.co/uZNE6v8QzI#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/xdU4LcjDDP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
.
Tags: Chennai super kings, IPL 2024, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 11:43 IST