लखनऊ। भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम), लखनऊ अब भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा आईएस / आईएसओ 21001रू 2018 ईओएमएस प्रमाणित संस्थान बन गया है। भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम), लखनऊ ने आईएस / आईएसओ 21001रू 2018 ईओएमएस संस्थान के रूप में प्रमाणित होने की एक और उपलब्धि हासिल की है। यह प्रतिष्ठित प्रमाणन प्राप्त करने वाला यह भारत सरकार के अधीन एकमात्र केंद्रीकृत प्रशिक्षण संस्थान है।
भारतीय मानक ब्यूरो के वरिष्ठ लेखा परीक्षक ने आईएस/आईएसओ 21001रू 2018 प्रमाणन, जिसे शैक्षिक संगठन प्रबंधन प्रणाली (ईओएमएस) के रूप में भी जाना जाता है, के लिए 4 और 5 अप्रैल 2024 को 2 दिवसीय गहन फेज- द्वितीय ऑडिट किया।
वरिष्ठ लेखा परीक्षकों की टीम ने सफल ऑडिट के बाद संस्थान को शैक्षिक संगठन प्रबंधन प्रणाली (ईओएमएस) प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को अपनी संस्तुती भेजीं।
भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान, लखनऊ को 16 अप्रैल, 2024 को भारतीय मानक ब्यूरो से आईएस / आईएसओ 21001ः2018 लाइसेंस / प्रमाणन प्राप्त हुआ। यह एक विशिष्ट मानक है जिसके लिए भारत में अब तक बहुत ही कम प्रमाणन प्रदान किए गए हैं।