सपा प्रमुख अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार भरोसे के लायक नहीं है। इस सरकार ने अपने फैसलों से देश की जनता को संकट में डाला है। भाजपा सरकार के नोटबंदी, जीएसटी, इलेक्टोरल बांड लाने के फैसलों से महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ा है।
नोटबंदी के फैसले से देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई। व्यापार ठप हो गया और रोजगार खत्म हो गया। अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि भाजपा इलेक्टोरल बांड की स्कीम लाई, जिसके जरिये देशभर में जमकर भ्रष्टाचार और वसूली की।
ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के छापे डलवाकर चुनावी चंदा वसूला और लोगों को डराया। डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमत बढ़ाकर महंगाई बढ़ाई। अखिलेश ने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व असत्य बयानबाजी कर जनता को बहकाने का प्रयास कर रहा है।
अखिलेश कल इटावा और मैनपुरी में
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक मई को इटावा और मैनपुरी में विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे जनसभाओं में शामिल होकर पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। इसके लिए सपा की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं।