मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के दौरान सोमवार को 13.13 लाख रुपये नकदी, 49.17 लाख रुपये की शराब, 72.24 लाख रुपये की ड्रग्स और 9.50 लाख रुपये की बहुमूल्य धातुएं आदि बरामद की गई हैं। इसमें सुल्तानपुर में पकड़ी गई 26 लाख रुपये की ड्रग्स शामिल है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि बीती एक मार्च से अब तक आबकारी, आयकर, पुलिस, नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कुल 330.41 करोड़ रुपये कीमत की शराब, ड्रग्स, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त की जा चुकी हैं।
इसके अलावा पुलिस ने आपराधिक छवि वाले लोगों के 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए हैं। अब तक 4692 शस्त्र लाइसेंस निरस्त हो चुके हैं। वहीं 22,10,921 लोगों को शांतिभंग करने की आशंका में पाबंद किया गया है। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 105 एफआईआर और 6 एनसीआर दर्ज की गई है।