रश्मि व आर्यन की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले के भरथना में प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने मासूम बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। इसके कारण लगभग तीन घंटे बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।
भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर बुधवार सुबह करीब आठ बजे वाराणसी से दिल्ली जा रही फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर एक महिला ने अपने पांच साल के बेटे के साथ जान दे दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्लेटफार्म तीन के किनारे बैठी महिला के आसपास उसका बेटा खेल रहा था। ट्रेन के पास आते ही महिला पुत्र को लेकर कूद गई। इससे दोनों की कटकर मौत हो गई। आरपी कर्मियों ने महिला के पास मिली एक कॉपी में लिखे मोबाइल नंबर से महिला का नाम रश्मि यादव (26) पत्नी रिंकू सिंह निवासी सुजीपुरा व उसके पुत्र की आर्यन (05) के रूप में शिनाख्त हुई।