कानपुर का मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के कानपुर समेत आसपास के शहरों में कई स्थानों पर बन रहे चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र ने मौसमी गतिविधियों में बदलाव कर दिया है। थार मरुस्थल से आने वाली गर्म हवाओं की तेजी थोड़ी कम हुई और वहीं हिमालयी से आईं उत्तर पश्चिमी नम हवाओं ने मौसम को हल्का नरम किया है। इससे बुधवार को दिन का अधिकतम और रात का न्यूनतम तापमान सामान्य औसत से कम हो गया।
सीएसए के मौसम विभाग प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले सप्ताह बारिश के आसार बन रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ तीन मई को पहाड़ों पर पहुंचेगा। इसके बाद छह मई से मौसम में बदलाव का आसार हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 0.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा है। इस वजह से रात में गर्मी का रुख नरम रहा है। डॉ. पांडेय ने बताया कि छह, सात और आठ मई को स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं के चलने का पूर्वानुमान है।
तापमान
अधिकतम- 39 डिग्री सेल्सियस – 0.7 कम
न्यूनतम- 21.2 डिग्री सेल्सियस -3.5 कम