देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन पुरातत्वविद ऐतिहासिक चीजों को खोजने के लिए खुदाई करते रहते हैं. कहीं पर हजारों साल पुरानी कॉलोनी के अवशेष मिलते हैं, तो कभी ऐतिहासिक खजाना हाथ लग जाता है. हाल ही में पुरातत्वविदों ने एडॉल्फ हिटलर और उसके करीबी रहे हरमन गोरिंग द्वारा इस्तेमाल किए गए वुल्फ लेयर परिसर (Wolf’s Lair) की खुदाई की. वहां पर कुछ ऐसी सच्चाई का पता चला कि तुरंत पुलिस को बुलाना पड़ा. दरअसल, खुदाई में आर्कियोलॉजिस्ट की टीम को जमीन के नीचे लापता अंगों वाली लाशें मिलीं.
बता दें कि वुल्फ्स लेयर हरमन गोरिंग का घर था और बाद में इसे नाज़ी पार्टी के नेता हिटलर ने रणनीतिक योजना बनाने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. इसके बाद कई बार गोरिंग के घर की जांच हुई, लेकिन अब सालों बाद जब दोबारा खुदाई हुई तो चौंकाने वाला नजारा सामने आया. वहां जमीन के नीचे दफ्न किए गए 5 लोगों की लाश मिली. दरअसल, आर्कियोलॉजिस्ट की टीम इस घर में इस्तेमाल किए गए बिल्डिंग मैटेरियल्स के विषय में जांच कर रही थी, जिसके लिए खुदाई की गई. तभी इस चौंकाने वाले रहस्य से पर्दा उठा. हैरत की बात ये है कि जो 5 डेड बॉडी मिली हैं, उनके हाथ-पैर दोनों गायब हैं. इतना ही नहीं, उनके शरीर पर कपड़ों के भी निशान नहीं मिले, साथ ही कोई गहना-जेवरात भी नजर नहीं आया.
अंग्रेजी वेबसाइट डेर स्पीगल की रिपोर्ट के अनुसार, इसका मतलब यह हो सकता है कि 5 अज्ञात पीड़ितों को दफनाने से पहले उनके कपड़े उतार दिए गए थे, क्योंकि खुदाई करने वाले पियोट्रेक बंसजकिविज (Piotrek Banszkiewicz) का कहना है कि 3न वयस्क, 1 किशोर और 1 बच्चा पाया गया था. उन्होंने कहा, “इसमें से एक खोपड़ी के जबड़े की हड्डी के दांत घिसे हुए थे, जिससे पता चलता है कि यह बुजुर्ग व्यक्ति है.” रिसर्चर्स की टीम को जैसे ही ये कंकाल मिले, उन्होंने तुरंत फोन कर पुलिस को बुला लिया. जमीन से मात्र 10 मीटर नीचे ही ये 5 लाशें मिलीं. बता दें कि पुरातत्वविद् घर में दबे हुए लकड़ी के फर्श की खोज कर रहे थे, जो 1945 में जल गया था. उसी दौरान ये खोज हुई.
हर साल 2 लाख लोग आते हैं घूमने!
हिटलर द्वारा रणनीतिक योजनाओं के लिए इस्तेमाल किए गए वुल्फ लेयर को देखने के लिए दुनियाभर से लगभग 2 लाख टूरिस्ट हर साल आते हैं. ये ऐसे लोग होते हैं, जिनकी रुचि ऐतिहासिक चीजों में होती है. वे इस परिसर में भी कुछ तलाशना चाहते हैं, लेकिन ऐसा करने की अनुमति कुछ चुनिंदा लोगों को ही मिल पाती है. वैसे बात इस महल में दफ्न लाशों की करें तो सवाल उठता है कि क्या वुल्फ्स लायर के असली मालिक और हिटलर के करीबी गोरिंग को यहां दफनाए गए 5 शवों के बारे में पता था? ऐसा इसलिए, क्योंकि यह एक भारी सुरक्षा वाला बेस था, जिसका इस्तेमाल शीर्ष नाजियों द्वारा सैन्य अभियानों और नरसंहार की भयावहता की योजना बनाने के लिए किया जाता था.
.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 16:22 IST