हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरदोई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत शाहाबाद कस्बे की बड़ी फील्ड में आयोजित जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है। एक तरफ भाजपा और उसके सहयोगी दल हैं जो राम की सत्ता पर विश्वास करते हैं। दूसरी तरफ वे लोग हैं जो राम का विरोध करते हैं। राम का विरोध करने वालों की हमेशा दुर्गति होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की मति मारी गई है जो भगवान राम का विरोध कर रही है।
जनसभा में मौजूद लोगों को हरदोई का पौराणिक महत्व समझाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरदोई तो श्री हरि भगवान विष्णु की धरती है। यहां श्री हरि ने बाराह (वामन) और नरसिंह अवतार लिए हैं। हरदोई सबके लिए मानक है, क्योंकि श्रृष्टि के प्रारंभ से ही ईश्वरीय सत्ता का विरोध करने वाले और ईश्वरीय सनेही के बीच संघर्ष होता रहा है। हरदोई वासी श्री हरि के स्नेही हैं और इसी लिए यहां का नाम हरदोई पड़ा।