नई दिल्ली. सुपरस्टार धर्मेंद्र बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके दोनों बेटों यानी सनी देओल और बॉबी देओल ने भी हाल ही में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अपने पापा का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना काफी पसंद है. 88 साल के हो चुके धर्मेंद्र अपनी पुरानी तस्वीरों के साथ सेट के किस्से से फैंस को हंसाते गुदगुदाते रहते हैं, लेकिन हाल ही में उनके एक पोस्ट ने लोगों के माथे पर शिकन पैदा कर दी है.
सुपरस्टार धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह अपने फैंस से हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं. ऐसा उन्होंने क्यों किया, ये फैंस को उन्होंने बताने की कोशिश की है. उन्होंने क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं…
दरअसल, धर्मेंद्र ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे खुद सुपरस्टार ने डिलीट कर दिया. वहीं ऐसा करने के बाद उन्होंने अपने फैंस और ट्विटर फैमिली से माफी भी मांगी. डिलीट किया गया पोस्ट क्या था यह तो नहीं पता चल पाया. लेकिन फैंस उन्हें अपना प्यार देना खूब दे रहे है. सुपरस्टार धर्मेंद्र ने एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की है, जो कि हाल ही में खींची हुई लग रही है. तस्वीर में वह चेक शर्ट और ब्लैक पैंट में सिर पर टोपी पहने नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- ‘सॉरी दोस्तों. मेरा पिछला पोस्ट बहुत पेनफुल था. इसीलिए मैने डिलीट कर दिया. इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की है.’
धर्मेंद्र का पोस्ट.
वर्कफ्रेंट की बात करें तो सुपरस्टार धर्मेंद्र आखिरी बार ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म में नजर आए थे, जो कि बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर गई थी.
Tags: Dharmendra
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 16:41 IST