What is the difference between Moolank and Bhagyank and how to calculate : जब भी आप अंक ज्योतिष के माध्यम से अपने बारे में जानना चाहते हैं, अपने भविष्य को समझना चाहते हैं तो आपको अक्सर कुछ अंकों की जरूरत होती है. आपसे पूछा जाता है, आपका ‘भाग्यांक क्या है?’ या ‘आपका मूलांक क्या है?’. दरअसल अंक ज्योतिष आपकी जन्मतिथि यानी Date Of Birth बहुत यूनीक होती है और ये आपके भविष्य के बारे में, आपकी पर्सनेलिटी के बारे में बहुत कुछ बताती है. इतना ही नहीं, ये अंक आपको नौकरी, विवाह, प्रेम, धन आदि चीजों में जहां सफलता दिला सकते हैं, वहीं इनकी सही पकड़ न होने पर कई बार आप अपनी अंकों की इस शक्ति को नहीं समझ पाते. आइए जानते हैं प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर अरुण पंडित से कि आखिर ये भाग्यांक या मूलांक क्या होते हैं और ये आपके जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं.
क्या है मूलांक
आपकी डेट ऑफ बर्थ यानी आपकी जन्मतिथी में 2 नंबर बहुत अहम होते हैं. ये दोनों ही ताकतवर नंबर आपके आसपास ही होते हैं, पर आप इन्हें समझकर अपने भविष्य को न केवल संवार सकते हैं, बल्कि आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार भी हो सकते हैं. सबसे पहले मूलांक की बात करते हैं. ‘मूलांक’ होता है, आपका जन्म जिस तारीख को होता है. उस तारीख का जोड़.
कैसे निकालें मूलांक
अपना मूलांक निकालने का आसान तरीका है. इसे एक उदाहरण से समझिए. मान लीजिए किसी व्यक्ति की जन्मतिथि 01-05-1987 है. तो ऐसे में इस व्यक्ति का ‘मूलांक’ होगा 1 और अगर किसी व्यक्ति की जन्मतिथि 15-08-1999 है. तो इस व्यक्ति का मूलांक होगा 1+5 = 6 यानी इसका मूलांक हुआ 6. मूलांक आपकी जन्मतिथि के अंकों का जोड़ होता है. अगर आपकी जन्मतिथि सिंगल डिजिट में है तो वहीं आपका मूलांक है. लेकिन अगर आपकी जन्मतिथि डबल डिजिट में है तो आप उनक दोनों अंकों को जोड़कर उसे सिंगल डिजिट में ले आएं. वहीं आपका मूलांक होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अंकज्योतिष में सबकुछ 1 से 9 अंकों के बीच ही रखा जाता है.
क्या है भाग्यांक
भाग्यांक आपकी जीवन की गाड़ी को सही दिशा में ले जाने वाला ड्राइवर होता है. अपने भाग्यांक को समझ इसके अनुसार अगर आप चीजें करते हैं तो आप सफलता की ओर बड़े कदम बढ़ाते हैं. भाग्यांक को डेस्टिनी नंबर भी कहते हैं, यानी ये आपकी किस्मत को तय कर सकता है. आपकी जन्मतिथि में 3 एलीमेंट होते हैं. 1 आपकी बर्थ डेट, 2 आप जिस महीने में पैदा हुए हैं और 3 आप जिस साल में पैदा हुए हैं. भाग्यांक इन तीनों एलीमेंट का इस्तेमाल करता है.
ऐसे निकलेगा भाग्यांक
भाग्यांक को निकालने का तरीका भी आसान है. जैसे आपको ऊपर पता चल गया कि ‘मूलांक’ आपकी बर्थ डेट का जोड़ है. लेकिन अगर भाग्यांक की बात करें तो ये आपकी पूरी डेट ऑफ बर्थ का जोड़ है. उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति का जन्म 29 अगस्त 1998 को हुआ है. तो इस व्यक्ति का भाग्यांक निकालने के लिए हम 2+9+8+1+9+8+8 को जोड़ देंगे. इन सभी का जोड़ निकलेगा 45. लेकिन ये आपका भाग्यांक नहीं है. आपको इन दोनों नंबरों को भी जोड़ना होगा और एक सिंगल डिजिट नंबर निकालना होगा. 4+5 = 9 निकलेगा. यानी 29 अगस्त 1988 को जन्मे व्यक्ति का भाग्यांक 9 होगा. इस नंबर के माध्यम से आप अपने बारे में कई चीजें जान सकते हैं.
Tags: Astrology, Numerology
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 19:12 IST