आज का पंचांग 8 मई 2024: वैशाख अमावस्या 8 मई को है. उस दिन वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि, भरणी नक्षत्र, सौभाग्य योग, नाग करण, उत्तर का दिशाशूल और दिन बुधवार है. वैशाख अमावस्या के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर से बन रहा है. सौभाग्य योग में वैशाख अमावस्या के स्नान और दान करने से पुण्य लाभ मिलेगा. वैशाख अमावस्या पर सुबह में स्नान करें, सूर्य देव की पूजा करें. फिर अपने पितरों के लिए तर्पण करें. तर्पण में सफेद फूल, काला तिल और पानी का उपयोग करते हैं. कुशा के माध्यम से तर्पण करना चाहिए. जिन लोगों को पितृ दोष है या जिनके पितर नाराज हैं, उन लोगों को वैशाख अमावस्या पर तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध, पंचबलि कर्म, पितरों के नाम पर दान आदि करना चाहिए. इससे लाभ होता है.
वैशाख अमावस्या के दिन आप पितरों को खुश करने के लिए उनके देवता अर्यमा की पूजा कर सकते हैं. इस दिन आपको पितृ सूक्त का भी पाठ करना चाहिए. बुधवार के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा करते हैं. गणेश जी को मोदक, सिंदूर, गेंदे का फूल और दूर्वा अर्पित करना चाहिए. इससे वे खुश होकर आशीर्वाद देते हैं. बुधवार व्रत करने और बुध के मंत्र का जाप करने से बुध दोष दूर होता है. बुधवार को आप हरे रंग का कपड़ा, कांसे के बर्तन, हरे फल आदि का दान कर सकते हैं. इससे बुध ग्रह मजबूत होता है. पंचांग से जानते हैं वैशाख अमावस्या का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त, राहुकाल, दिशाशूल, शिववास आदि के बारे में.
ये भी पढ़ें: सौभाग्य योग में वैशाख अमावस्या कल, दान से भी चमक सकती है किस्मत, ज्योतिषाचार्य से जानें पूरी बात
आज का पंचांग, 8 मई 2024
आज की तिथि- अमावस्या – 08:51 एएम तक, फिर शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा
आज का नक्षत्र- भरणी – 01:33 पीएम तक, उसके बाद कृत्तिका
आज का करण- नाग – 08:51 एएम तक, किंस्तुघ्न – 07:33 पीएम तक, फिर बव
आज का योग- सौभाग्य – 05:41 पीएम तक, उसके बाद शोभन
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- मेष – 07:07 पीएम तक, फिर वृषभ
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:35 एएम
सूर्यास्त- 07:01 पीएम
चन्द्रोदय- चन्द्रोदय नहीं
चन्द्रास्त- 07:29 पीएम
अभिजीत मुहूर्त- कोई नहीं
ब्रह्म मुहूर्त- 04:10 एएम से 04:52 एएम तक
ये भी पढ़ें: 10 मई को बुध का राशि परिवर्तन, 6 राशिवालों के लिए खोलेगा तरक्की के द्वार, मिलेगी बड़ी उपलब्धि, गाड़ी, पदोन्नति!
वैशाख अमावस्या 2024 मुहूर्त और योग
स्नान-दान समय: 04:10 एएम से कर सकते हैं
सर्वार्थ सिद्धि योग: 01:33 पीएम से कल सुबह 05:34 एएम तक
अशुभ समय
राहुकाल- 12:18 पीएम से 01:59 पीएम तक
गुलिक काल- 01:33 पीएम से कल 05:34 एएम तक
दिशाशूल- उत्तर
शिववास
गौरी के साथ – 08:51 एएम तक, उसके बाद श्मशान में
ये भी पढ़ें: वैशाख अमावस्या पर करें बस 2 आसान काम, पितृ दोष से मिल जाएगी मुक्ति, पितर भी पाएंगे मोक्ष
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 18:31 IST