जनपद के सभी मतदाताओं द्वारा 25 मई को वोटिंग करने से कालीन सहित जनपद का होगा तीव्र विकास – जिला निर्वाचन अधिकारी
भदोही । भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप शत-प्रतिशत मतदान कराने के क्रम में स्वीप के अन्तर्गत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता नवाचार पहल जीआईसी में लगे कालीन कॉरिडोर मॉडल बूथ के सातवें दिन जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के मार्गदर्शन में स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की उपस्थिति व जिला पंचायत राज अधिकारी संजय मिश्रा व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ज्ञानपुर राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में जनपद के हजारो ग्राम/नगर पंचायत नेतृत्व कर्ता/ सदस्यों ने कालीन के महत्व के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को समझते हुए प्रतिकात्मक वोटिंग कर उत्साह व गर्वान्वित भाव से मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा जनपद के मतदाताओं को 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया।
स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि कालीन नगरी के लगभग 7 लाख मतदाता कालीन उद्योग से जुड़े है। बड़ी संख्या में जनपद की ग्रामीण व नगरीय जनमानस द्वारा कालीन आधारित स्वरोजगार के कार्य किये जाते है। आज ग्राम/नगर पंचायत नेतृत्व कर्ता/ सदस्यों द्वारा कालीन कॉरिडोर मॉडल बूथ प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कालीन के स्वरोजगार परक कार्याे को किस प्रकार से हम लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अर्थात 25 मई को वोट देकर अपने मनपसंद सांसद को चुनते हुए कालीन उद्योग सहित जनपद के विकास को रेखांकित कर सकते है।
जिला पंचायत राज अधिकारी संजय मिश्रा व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ज्ञानपुर राजेंद्र दुबे ने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों/वार्डों से नेतृत्व कर्ता/ सदस्यों ने मॉडल बूथ पर आकर कालीन व लोकतंत्र के परस्पर सम्बन्धों को समझा। मॉडल बूथ पर उन्होने आपस में ही पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय की भूमिका व दायित्वों का निर्वहन करते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिकात्मक वोट कर अपनी नीली स्याही लगी उंगली को गर्व के भाव से दिखाया।
सांस्कृतिक मंच पर ग्रामीणों ने अपने गीत-संगीत, नृत्य, नाटक-नुक्कड़ काव्य भाव का वादन व मंचन किया। ग्रामवासियों ने कहा कि पूरी आबादी को 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये ‘‘अबकी बार 80 पार’’ के नारे को साकार व सफल बनाते हुए जनपद की पहचान को स्थापित करना है। सभी ने प्रतिज्ञा किया कि पहले मतदान फिर जलपान करेंगे। उन्होने कहा कि हम सभी सुबह-सुबह अपने परिजनों के साथ लोकतंत्र के उत्सव में अपने बूथ पर पहुॅचकर मतदान करेंगे तथा अपने पड़ोसियों व क्षेत्रवासियों को भी मतदान करने हेतु बूथ पर भेजेगे।
लोक गायक राजेश परदेशी ने अपने द्वारा स्वरचित मतदाता जागरूकता गीत ‘चलो मतदान करें’ के माध्यम से जिलाधिकारी के अपील को साकार बनाने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि इस बार जनपद के सभी मतदाता निश्चित रूप से वोट कर पूरे भारत में जनपद का रिकॉर्ड बनाएंगे। इसी क्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.डी पी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह,जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, जिला स्वच्छता कोऑर्डिनेटर डॉ0 सरोज पांडेय, सहायक विकास अधिकारी, प्रमोद पाण्डेय, विजय सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में 25 मई को मतदान करने हेतु सबको प्रेरित व जागरूक किया गया।