नई दिल्ली. टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह के लापता होने का रहस्य और भी गहरा गया है. दिल्ली पुलिस ने पाया कि किसी शख्स के ‘निगरानी’ किए जाने की आशंका के चलते अभिनेता 27 अलग-अलग ईमेल खातों का इस्तेमाल कर रहे थे. जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी के अनुसार अभिनेता को अपनी ‘निगरानी’ किए जाने का संदेह था, जिसके कारण वह अक्सर अपने ईमेल खाते बदलते थे. अभिनेता गुरुचरण सिंह (51 वर्ष) को 22 अप्रैल की शाम को यहां से मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन वह अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचे. पालम में रहने वाले उनके पिता ने उनसे फोन पर संपर्क नहीं होने पर स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 26 अप्रैल को पालम पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 365 (भारत से बाहर ले जाने या गुप्त रूप से कैद करने के इरादे से अपहरण करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था. अधिकारी ने कहा कि एक पुलिस दल को अभिनेता के मोबाइल फोन से उनकी लोकेशन का पता लगाने का काम सौंपा गया है. अधिकारी ने कहा कि सिंह का मोबाइल फोन 22 अप्रैल की रात 9.22 बजे से बंद है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, उनका अंतिम स्थान दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबड़ी में पता चला था, जहां वह आईजीआई हवाई अड्डे के पास से किराए पर लिए गए ई-रिक्शा में पहुंचे थे.
दो मोबाइल फोन रखते थे सिंह
अभिनेता दो मोबाइल फोन रखते थे लेकिन उनमें से एक को उन्होंने दिल्ली स्थित अपने घर पर छोड़ दिया था. एक अन्य अधिकारी ने कहा, उन्होंने आखिरी कॉल अपने दोस्त को की थी, जो उन्हें मुंबई हवाईअड्डे पर लेने आने वाला था. पुलिस टीमों ने उनके बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से वित्तीय लेनदेन की पड़ताल भी की है. वे दिखाते हैं कि अंतिम लेनदेन 14,000 रुपये का था. यह रकम उन्होंने लापता होने वाले दिन अपने एक बैंक खाते से निकाली थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सिंह की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, क्योंकि उन पर कई कर्ज और बकाया थे.
एक दर्जन पुलिस टीमें पता लगाने में जुटी
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपराध शाखा और स्पेशल सेल समेत कम से कम एक दर्जन पुलिस टीमें उनका पता लगाने के लिए काम कर रही हैं. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सिंह एक संप्रदाय के अनुयायी थे, जिसके लिए वह दिल्ली के छतरपुर में एक ध्यान केंद्र में जाते थे. पुलिस ने संप्रदाय के उनके जानने वाले अनुयायियों के बयान लिए हैं. अधिकारी ने कहा कि मामले के संबंध में कोई सुराग पाने के लिए पुलिस दलों ने हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड जैसे कुछ राज्यों का भी दौरा किया है.
Tags: Delhi police, Delhi Police Special Cell, New Delhi Police, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 19:23 IST